Tuesday, January 2, 2018

आर्मी में भी रह चुका है NCR का साइको किलर

पलवल
एक ही इलाके में 6 लोगों की लोहे के रॉड से हत्या करने वाले साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान नरेश धनकड़ के तौर पर हुई है जो आर्मी में भी रह चुका है। फिलहाल वह कृषि विभाग में कार्यरत है।

पढ़ें: पलवल में सिरफिरे ने एक ही इलाके में 6 लोगों की लोहे की रॉड से मारकर की हत्या

आरोपी मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है जो पलवल के ओमेक्स सिटी में रहता था। पुलिस उसे फरीदाबाद लेकर जा रही है। हत्या के मकसद की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें कि बीती रात 2 घंटे के अंतराल में पलवल के सिटी थाना एरिया में 100 मीटर के दायरे में 6 लोगों की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे का सुराग एक सीसीटीवी फुटेज से मिला, जिसमें वह लोहे की रॉड के साथ दिख रहा है। सभी हत्याएं देर रात 2 बजे से लेकर तड़के 4 के बीच हुईं। एक महिला की हत्या तो अस्पताल के भीतर हुई।

(इनपुट: अखिल सक्सेना, एनबीटी रिपोर्टर)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आर्मी में भी रह चुका है NCR का साइको किलर