Saturday, January 6, 2018

रेप केस करने की धमकी देकर सिपाही से उगाही

नई दिल्ली
कानून की रक्षा करने वाले दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन का शिकार होना पड़ा। यह मामला नंद नगरी इलाके का है। एक महिला ने रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर सिपाही से वसूली की। साथ ही शादी करने का दबाव भी देने लगी। सिपाही, दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात हैं। डिप्रेशन में आ चुके सिपाही ने अपने डिपार्टमेंट में सीनियर अफसरों से इंसाफ की गुहार लगाई है।

पुलिस के मुताबिक, सिपाही नॉर्थ-ईस्ट जिले में पीसीआर में तैनात हैं। 20 दिसंबर को उनकी ड्यूटी नंद नगरी डिपो के बाहर पीसीआर में थी। इस बीच, रात करीब 9 बजे एक महिला पीसीआर के पास पहुंची। अपनी मजबूरी बताकर महिला ने एक कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। सिपाही ने महिला को मोबाइल दे दिया। सिपाही का कहना है कि करीब आधे घंटे बाद महिला का उन्हें फोन आया। महिला ने अपना नाम बताकर पहले फ्रेंडशिप का ऑफर दिया। जान-पहचान न होने की वजह से सिपाही ने महिला की बातों को इग्नोर कर दिया।

आरोप है कि महिला ने लगातार कॉल करना शुरू कर दिया। वह शादी करने की बात करने लगी। सिपाही को महिला की बातों में कोई साजिश लगी। उन्होंने महिला को बुरी तरह डांट दिया। इसके बाद महिला ने उन्हें रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। महिला ने कहा कि उसे सारा कानून पता है। वह पंचायत की सदस्य है। अगर उसे 2 लाख रुपये नहीं मिले तो वह नौकरी छुड़वा देगी। परेशान होकर सिपाही ने 10 हजार रुपये दे दिए। महिला 2 लाख रुपये की मांग रही है। गुरुवार को सिपाही ने नंद नगरी थाने में शिकायत दी। पुलिसवाले का कहना है कि इंसाफ नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेंगे। पुलिस ने जबरन वसूली करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रेप केस करने की धमकी देकर सिपाही से उगाही