Sunday, January 7, 2018

मुरथल हादसा:  पिता बनने वाले थे टीकम चंद

नई दिल्ली
एक ही मोहल्ले में चार जवान मौतें हुई थीं। हादसा मुरथल से देर रात लौटते समय सिंघू बॉर्डर के पास हुआ था। मृतकों के परिजन बिलख-बिलखकर रो रहे थे और पड़ोसी अपने घरों से निकालकर उन्हें दिलासा दे रहे थे। आसपास के सभी चेहरे गमगीन थे तो दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। इलाके के चार युवकों की सड़क हादसे में मौत की खबर आने से पूरी संजय बस्ती सदमे में थी।

मृतक टीकम चंद उर्फ (टिंकू), योगेश उर्फ (आकाश), हरीश और सौरभ उर्फ सूरज के घर के सामने रविवार को सैकड़ों की तादाद में भीड़ जमा हो गई। संजय बस्ती में 200 मीटर के दायरे में ही मृतकों के परिवार रहते हैं। रविवार सुबह से ही यहां लोगों का तांता लगने लगा... जैसे-जैसे मौत की खबर फैलती गई, वैसे-वैसे लोग जमा होते गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जो एक-दूसरे को दिलासा दे रहे थे। छोटे-छोटे समूहों में खड़ी महिलाएं इस अनहोनी पर अफसोस जाहिर कर रही थीं। कुछ कह रही थीं कि अरे कल ही तो सही-सलामत और हंसते-बोलते देखा था। कुछ कह रही थीं, सभी अच्छे स्वभाव के और खुशमिजाज थे... लेकिन आंखें सभी की नम थीं। कुछ औरतें कह रही थीं, मानो इनकी मौत इन्हें मुरथल की तरफ खींच ले गई, वरना देर रात वहां जाने की जरूरत क्या थी!

गर्भवती हैं टीकम की पत्नी
टीकम चंद की बहन गायत्री ने बताया कि भाभी (टीकम की पत्नी) गर्भवती हैं। उनकी शादी 4 साल पहले हुई थी। डॉक्टर ने 8 से 10 जनवरी के बीच डिलिवरी की डेट दी है।

बर्थडे के दिन बुझी जिंदगियां
बताया गया कि टीकम चंद का बर्थडे था, जो पार्टी देने के लिए अपने पांच दोस्तों के साथ शनिवार देर रात मुरथल के लिए निकले। उनकी बहन पूनम ने बताया कि टिंकू ने शनिवार शाम बर्थडे पार्टी के लिए अपने दोस्तों को घर बुलाया था। सभी दोस्त एकसाथ खाना खाने के बाद रात करीब 8 बजे यहां से निकल गए। उस समय हमें पता नहीं था कि सभी मुरथल के लिए निकले हैं। देर रात 2 बजे तक टीकम घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने कॉल किया। टिंकू ने 15 मिनट में घर पहुंचने की बात कही, लेकिन 4 बजे तक वह घर नहीं पहुंचे। इसके बाद कॉल किया तो पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। बताया कि सिंघू बॉर्डर के पास कार हादसे में टिंकू और तीन अन्य दोस्तों की मौत हो गई।

कोलकाता गए थे हरीश के पिता
मृतक 20 वर्षीय हरीश के पिता जगदीश रॉय कोलकता गए हुए थे, जो रविवार शाम को वापस लौटे इसलिए हरीश के शव को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। वह अभी एसओएल से बीए की पढ़ाई कर रहे थे और जिम में पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करते थे। एक अन्य मृतक 18 साल के सौरभ के पिता पप्पू का देहांत हो चुका है। वह जिम में बतौर हेल्पर काम करते थे।

काश, गुरुजी पार्टी में नहीं जाने देते...
नियति को शायद यही मंजूर था! यह कहना है 2017 के वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव के करीबी दोस्त जतिन तलवार का। जतिन दुर्घटना की रात 12 बजे तक सक्षम के साथ ही थे।
जतिन के मुताबिक, शनिवार रात फेडरेशन की तरफ से नैशनल और इंटरनैशनल प्लेयर्स के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था। सक्षम का भी सम्मान किया गया था। इसके बाद सक्षम ने ही अपनी गाड़ी से गुरुजी सुनील लोचब को उनके घर ड्रॉप किया और उनसे बर्थडे पार्टी में जाने की इजाजत मांगी। गुरुजी ने पहले मना किया लेकिन फिर पार्टी घर से बाहर नहीं करने की हिदायत देकर हामी भर दी। काश, वह मना कर देते तो शायद आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।

जतिन ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले दो और पावरलिफ्टर थे और सभी एक साथ ट्रेनिंग करते थे। एक उभरता हुआ पावरलिफ्टर टीकमचंद भी था, जिसके बर्थडे पर पार्टी हुई थी। जतिन ने बताया कि सक्षम को आने के लिए टीकमचंद बार-बार फोन कर रहा था। दोनों में काफी गहरी दोस्ती थी और यही वजह है कि सक्षम हर हाल में उसके बर्थडे में शामिल होना चाहता था।

नशा नहीं करता था सक्षम
अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह दुर्घटना शराब के नशे में गाड़ी चलाने के चलते हुई है लेकिन जतिन ने बताया कि दूसरों का तो नहीं पता, लेकिन सक्षम किसी तरह का नशा नहीं करता था। वह काफी सुधरा हुआ इन्सान था और अपने करियर को लेकर काफी जूनूनी भी। खासकर पिछले साल मिली सफलता के बाद उसमें अच्छा करने की भूख और बढ़ गई। सक्षम के जूनियर रितेश ने बताया कि वह काफी मददगार हैं और हर जूनियर्स की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। रितेश ने कहा कि नैशनल में वह उनके साथ खेले, जहां उन्होंने तकनीकी रूप से उनकी काफी मदद की थी।

पावरलिफ्टिंग के लिए बड़ा नुकसान
पावरलिफ्टिंग के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। मैं दुर्घटना में शामिल हर एक बच्चे को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। सक्षम यादव ने कम समय में देश के लिए काफी नाम किया है, दोनों अन्य पावरलिफ्टर भी काफी होनहार थे। -भूपेंद्र धवन, द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मुरथल हादसा:  पिता बनने वाले थे टीकम चंद