Friday, January 12, 2018

राजधानी में हवा साफ रखने के लिए केंद्र चलाएगा मुहिम

नई दिल्ली
राजधानी की हवा को साफ रखने के लिए केंद्र सरकार ने 10 फरवरी से 2 हफ्ते की एक खास मुहिम छेड़ने का फैसला किया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को बताया कि इस मुहिम में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एनडीएमसी और बाकी स्थानीय निकायों को साथ लिया जाएगा।

इस मुहिम के तहत आम जनता और सरकारी मशीनरी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हें ऐसी आदतों और काम से बचने को कहा जाएगा जो हवा को प्रदूषित करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस काम के लिए 70 अफसरों की एक टीम बनाई जाएगी, जिसका नेतृत्व पर्यावरण मंत्रालय और दिल्ली सरकार के एक-एक अधिकारी करेंगे।

इसमें सीपीसीबी और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल होंगे। मुहिम के तहत आरडब्ल्यूए, व्यापारी संघों और आम जनता से टीम का हिस्सा बनने को कहा जाएगा। उन्हें प्रदूषण बढ़ने की वजहों और रोकने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राजधानी में हवा साफ रखने के लिए केंद्र चलाएगा मुहिम