Tuesday, January 9, 2018

ठंड से मौत: बीजेपी की ऑल पार्टी मीटिंग की मांग

नई दिल्ली
दिल्ली में ठंड की वजह से हो रही बेघरों की मौतों पर दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली सरकार से ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की मांग की है। साथ ही पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों से कहा है कि वे रात में अपने इलाकों में निकलें और सड़क पर सो रहे लोगों को नाइट शेल्टर में पहुंचाएं या उन्हें कंबल और गर्म कपड़े मुहैया कराएं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का हमेशा से ही रवैया रहा है कि अगर कुछ अच्छा होता है, तो उसका पूरा क्रेडिट वह अपनी सरकार को देते हैं और अगर कुछ बुरा होता है, तो उसका ठीकरा एलजी और अफसरों के सिर फोड़ते हैं। तिवारी ने कहा कि हमने इसीलिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की मांग की है, ताकि हम सरकार को यह बता सकें कि अगर वह बेघर लोगों की जान नहीं बचा पा रही है, तो यह जिम्मा किसी और को सौंप दे।

तिवारी ने रविवार की रात को जामा मस्जिद और कश्मीरी गेट इलाके में दौरा भी किया और सड़क पर सो रहे लोगों को कंबल बांटे। विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार को बेघरों की वाकई परवाह है, तो वह सरकारी समुदाय भवनों में अस्थायी रैन बसेरे की व्यवस्था करे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ठंड से मौत: बीजेपी की ऑल पार्टी मीटिंग की मांग