नई दिल्ली
आधार कार्ड से जुड़ी सूचनाओं के कथित तौर पर लीक होने से जुड़ी एक खबर के प्रकाशन पर यूआईडीएआई (यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर हमला बोला है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टालमटोल करने और इसकी जांच की बजाय ऐसा करने वाले को निशाने पर लेने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को सरकार की इस नासमझी वाली कार्रवाई की निंदा करनी चाहिए। प्राधिकरण के उप निदेशक बी.एम.पटनायक ने द ट्रिब्यून अखबार में छपी खबर के बारे में पुलिस को सूचित किया और बताया कि अखबार ने अज्ञात विक्रेताओं से वॉट्सऐप पर एक सेवा खरीदी थी जिससे 1 अरब से अधिक लोगों की आधार से जुड़ी जानकारियां मिल जाती थी। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में पत्रकार तथा सेवा मुहैया कराने वाले लोगों के भी नाम शामिल हैं। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बताया गया है। कांग्रेस ने निजता के मुद्दे पर मोदी सरकार के इरादों पर भी सवाल उठाया। पार्टी ने इसके लिए पूर्व अटॉनी जनरल मुकुल रोहतगी के उस कथित बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी नागरिक के पास खुद को लेकर पूर्ण अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय में मोदी सरकार ने आधार डेटा लीक होने की बात स्वीकार की है और अब जांच करने की बजाय टालमटोल करते हुए मोदी जी संदेशवाहक को ही निशाना बना रहे हैं।'
आधार कार्ड से जुड़ी सूचनाओं के कथित तौर पर लीक होने से जुड़ी एक खबर के प्रकाशन पर यूआईडीएआई (यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर हमला बोला है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टालमटोल करने और इसकी जांच की बजाय ऐसा करने वाले को निशाने पर लेने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को सरकार की इस नासमझी वाली कार्रवाई की निंदा करनी चाहिए। प्राधिकरण के उप निदेशक बी.एम.पटनायक ने द ट्रिब्यून अखबार में छपी खबर के बारे में पुलिस को सूचित किया और बताया कि अखबार ने अज्ञात विक्रेताओं से वॉट्सऐप पर एक सेवा खरीदी थी जिससे 1 अरब से अधिक लोगों की आधार से जुड़ी जानकारियां मिल जाती थी। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में पत्रकार तथा सेवा मुहैया कराने वाले लोगों के भी नाम शामिल हैं। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बताया गया है। कांग्रेस ने निजता के मुद्दे पर मोदी सरकार के इरादों पर भी सवाल उठाया। पार्टी ने इसके लिए पूर्व अटॉनी जनरल मुकुल रोहतगी के उस कथित बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी नागरिक के पास खुद को लेकर पूर्ण अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय में मोदी सरकार ने आधार डेटा लीक होने की बात स्वीकार की है और अब जांच करने की बजाय टालमटोल करते हुए मोदी जी संदेशवाहक को ही निशाना बना रहे हैं।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: आधार डेटा लीकः कांग्रेस का केंद्र पर निशाना