Thursday, January 4, 2018

आप उम्मीदवार : सुशील गुप्ता सबसे अमीर

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों में से सुशील गुप्ता सबसे अमीर हैं। सुशील गुप्ता के पास जहां 170 करोड़ रुपये की संपत्ति है वहीं आप नेता संजय सिंह के पास साढ़े छह लाख रुपये और एन.डी. गुप्ता के पास 9 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति है। जहां एन.डी गुप्ता पर कोई केस दर्ज नहीं है वहीं सुशील गुप्ता पर कोर्ट में दो केस लंबित हैं। सुशील गुप्ता के पास ट्रैक्टर से लेकर ऑडी तक है और संजय सिंह के पास महिंद्रा चैंपियन है। एन.डी. गुप्ता के पास कोई वीइकल नहीं है।

राज्यसभा के लिए नामांकन के वक्त जमा किए गए हलफनामे के मुताबिक सुशील गुप्ता पर दो केस लंबित हैं। उन्होंने अपना व्यवसाय किसान बताया है और पत्नी का पेशा भी किसान बताया है। सुशील के पास करीब 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जिसमें चल संपत्ति 61.5 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 3.05 लाख रुपये है। 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 164 करोड़ रुपये बताई थी। उनके पास एक सेंट्रो, एक ट्रैक्टर और एक ऑडी है। 2016-17 के इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी इनकम 66,5131 रुपये और पत्नी की इनकम 7,07,840 रुपये बताई है।

आप नेता संजय सिंह ने हलफनामे में अपना प्रफेशन सोशल वर्कर और पत्नी को आंगनवाड़ी वर्कर बताया है। संजय सिंह ने माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। उनकी कुल चल संपत्ति 6,60,513 रुपये है। उनके पास एक वीइकल है महिंद्रा चैंपियन। उन पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं। 2016-17 के इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी इनकम 224 रुपये और पत्नी की इनकम 49,874 रुपये बताई है।

आप के तीसरे राज्यसभा उम्मीदवार एनडी गुप्ता के पास कुल 9 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति है। उन पर अदालत में कोई मामला पेंडिंग नहीं है। इनके पास कोई वीइकल भी नहीं है। 2016-17 के इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी इनकम 1,13,69,066 रुपये और पत्नी की इनकम 46,43,912 करोड़ रुपये बताई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आप उम्मीदवार : सुशील गुप्ता सबसे अमीर