Friday, January 5, 2018

रेड, निजी लॉकर से मिला करोड़ों का माल

नई दिल्ली
आयकर विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में गैरकानूनी तरीके से चलाए जा रहे निजी तिजौरियों (लॉकरों) से 41 करोड़ रुपये के सोने, चांदी के आभूषण और नकदी जब्त की है। विभाग ने गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही लॉकर सेवा के खिलाफ अपने अभियान के तहत यह जब्ती की है।

सूत्रों ने बताया कि कर अधिकारियों ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन क्षेत्र में ऐसी ही एक लॉकर सेवा कंपनी पर छापा मारकर सोने के सिक्के, बिस्कुट, आभूषण तथा नकदी जब्त की। उन्होंने कहा कि सोने चांदी के अभूषण और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं दिल्ली के कम से कम चार लोगों की हैं जिनकी खिलाफ विभाग ने कर चोरी तथा बेनामी संपत्ति कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला नोटबंदी के बाद कालेधन का पता लगाने से जुड़ा है। नए बेनामी संपत्ति रोधक कानून के तहत कई अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। पिछले कुछ दिन के दौरान एक लॉकर कंपनी के पास से जब्त संपत्तियों का मूल्य 41 करोड़ रुपये बैठता है। अधिकारी ने कहा कि इन लोगों ने आयकर अधिकारियों को इस संपत्ति की जानकारी नहीं दी और लॉकर में इसे छिपा दिया। प्राइवेट लॉकर या वॉल्ट सामान्य बैंक लॉकरों की तरह काम करते हैं, लेकिन ये कानूनी तौर पर वैध नहीं होते।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रेड, निजी लॉकर से मिला करोड़ों का माल