Monday, January 8, 2018

निकम्मे अधिकारियों के कारण ठंड से मरे बेघरः केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार और राज निवास के बीच जहां अधिकारों की लड़ाई कोर्ट पहुंच गई है वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल पर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट में ठंड के कारण बेघर लोगों की मौत का मामला उठाते हुए बैजल पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने निकम्मे ऑफिसर को नियुक्त कर दिया है।

सीएम ने कहा कि वह मौत के मामले में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने वाले हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मीडिया में खबर आई है कि ठंड के कारण 44 बेघरों की मौत हो गई। मैं DUSIB के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहा हूं। पिछले साल लापरवाही से मौत हुई। इस साल एलजी ने निकम्मे अधिकारी को नियुक्त कर दिया।'


केजरीवाल ने लिखा, 'एलजी ने अधिकारियों की नियुक्ति से पहले हमसे राय लेने से इनकार कर दिया। हम इस तरह कैसे सरकार चला सकते हैं?' इधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि जिस अधिकारी की नियुक्ति की गई थी, उनके सर्विस रिकॉर्ड को लेकर विधानसभा कमिटी ने नकारात्मक रिपोर्ट दी थी।


सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने रिट्वीट किया, 'जिस अधिकारी को नियुक्त किया गया था विधानसभा की कमिटी ने उनके सर्विस रिकॉर्ड को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की थी। चीफ सेक्रटरी कुट्टी अपने अधिकारी का बचाव करने हाई कोर्ट पहुंच गए। एलजी कभी भी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: निकम्मे अधिकारियों के कारण ठंड से मरे बेघरः केजरीवाल