Tuesday, January 2, 2018

AAP की तरफ से राज्यसभा के लिए तीनों नाम तय

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला हो गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह लगभग तय है कि पार्टी नेता संजय सिंह, सीए एन.डी. गुप्ता और सोशल ऐक्टिविस्ट और पूर्व कांग्रेसी नेता सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया जाएगा। पार्टी ने तय किया था कि राज्यसभा पार्टी के लोगों की बजाय एक्सपर्ट्स को भेजा जाएगा और रघुराम राजन से लेकर जस्टिस टी.एस.ठाकुर तक कई बड़े नामों से संपर्क किया, लेकिन सबने पार्टी के नाम के साथ जुड़ने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एन.डी. गुप्ता और सुशील गुप्ता का नाम तय किया गया। हालांकि, इनके नाम का खुलासा होने के साथ ही पार्टी में विवाद तेज हो गया है और कई लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। पार्टी बुधवार को पीएसी की मीटिंग के बाद इन नामों का ऐलान कर सकती है।

संजय सिंह
सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेता संजय सिंह का नाम इसलिए तय किया गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की अहमियत समझती है। संजय सिंह के नाम को लेकर कोई विवाद भी नहीं है यहां तक कि कुमार विश्वास के समर्थक भी संजय सिंह के नाम को लेकर कोई आपत्ति नहीं जता रहे हैं।

एन.डी. गुप्ता
एन.डी. गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। पार्टी के एक नेता के मुताबिक दिल्ली में जीएसटी के सबसे बड़े जानकारों में से एक गुप्ता हैं। 68 साल के गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट असोसिएशन के प्रेजिडेंट रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक गुप्ता अरविंद केजरीवाल के साथ एनजीओ 'परिवर्तन' के समय से जुड़े हैं। दो साल से AAP की अकाउंटिंग का सारा काम गुप्ता ही देख रहे हैं। पार्टी के एक नेता के मुताबिक हम शुरू से ही यह चाह रहे थे कि तीन सीटों में से कम से कम एक सीट पर ऐसा शख्स हो जो इकॉनमी के मसले पर सरकार को घेर सके। पार्टी एक सीए की तलाश कर रही थी और गुप्ता पर जाकर यह तलाश खत्म हुई। कई बड़े इकॉनमिस्ट पार्टी को मना कर चुके थे क्योंकि वह पार्टी के नाम के साथ नहीं जुड़ना चाहते थे।

सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता सोशल ऐक्टिविस्ट हैं और पूर्व कांग्रेसी हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार चुके हैं। पार्टी के एक नेता के मुताबिक हम एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर से भी एक एक्सपर्ट ढूंढ रहे थे और सुशील गुप्ता ने हेल्थ और एजुकेशन दोनों सेक्टर पर काफी काम किया है। उनके दिल्ली में 10 से ज्यादा चैरिटेबल हॉस्पिटल चल रहे हैं और कई स्कूल। वह महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल और स्कूल के ट्रस्टी हैं और गंगा इंटरनैशनल स्कूल भी चलाते हैं। सूत्रों के मुताबिक 2013 में भी आप ने सुशील गुप्ता को मोतीनगर सीट से टिकट ऑफर किया था लेकिन तब उन्होंने मना कर दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP की तरफ से राज्यसभा के लिए तीनों नाम तय