नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस कमिश्नर गुरुवार दोपहर जब सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला अपराधों में कमी आने का दावा कर रहे थे, उससे कुछ ही देर पहले बदमाशों ने हरि नगर में 15 मिनट के भीतर 3 महिलाओं से दिनदहाड़े लूट व स्नैचिंग की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने बड़ी बेबाकी से राजधानी में महिला सुरक्षा का दावा किया।
तीनों वारदातों को बदमाशों के अलग-अलग गैंग्स ने अंजाम दिया। वे हथियारों से लैस थे। वारदात पीड़ित एक महिला को सरेआम चाकू दिखाकर डराया-धमकाया भी था। लोगों का कहना है कि एक ही इलाके में चंद गलियों के बीच बदमाशों के दो-तीन गैंग महिलाओं को दिनदहाड़े-सरेराह लगातार निशाना बनाते रहे, इससे जाहिर होता है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था कितनी बदहाल है। बदमाश बेखौफ और पुलिस बेफिक्र है। तीन महिलाओं से ताबड़तोड़ वारदातों से कॉलोनियों में डर का माहौल है।
कैबिनट सचिवालय की PA से पर्स छीना
पहली वारदात 8:30 बजे हरि नगर के शिव नगर एक्सटेंशन में हुई। स्थानीय निवासी सुषमा मोंगा (53) सीजीओ कॉम्प्लेक्स में कैबिनट सचिवालय में बतौर पीए जॉब करती हैं। गुरुवार सुबह घर से ऑफिस जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में बाइकसवार तीन युवक उनके बाजू से पर्स छीनकर जेल रोड की तरफ भाग गए। पर्स में 18 सौ कैश, आईडी, घड़ी आदि सामान था।
जिम जाते समय लूटा
दूसरी वारदात 8:40 बजे फतेह नगर कॉलोनी में मकान नंबर-100 के पास हुई। हरि नगर निवासी मनप्रीत कौर (36) हाउस वाइफ हैं। सुबह रोजाना की तरह घर से जिम जाने के लिए निकलीं, पैदल जा रही थीं। रास्ते में स्कूटीसवार दो युवकों ने उन्हें घेर लिया। चाकू दिखाकर हाथों से दो मोबाइल छीन लिए और स्कूटी से फरार हो गए। दोनों बिना हेल्मेट थे।
जूलरी और कैश से भरा पर्स ले गए
तीसरी वारदात 8:45 बजे फतेह नगर कॉलोनी में मकान नंबर के-49 के सामने हुई। उसी ब्लॉक में रहने वालीं बलविंदर कौर (58) अपनी बेटी अमनदीप कौर के साथ तीस हजारी कोर्ट जाने के लिए घर से निकली थीं। गली में ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थीं, तभी स्कूटीसवार दो युवक उनके हाथ से पर्स छीनकर ले गए। पर्स में 35 हजार रुपये, कुछ जूलरी व अन्य सामान था।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर गुरुवार दोपहर जब सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला अपराधों में कमी आने का दावा कर रहे थे, उससे कुछ ही देर पहले बदमाशों ने हरि नगर में 15 मिनट के भीतर 3 महिलाओं से दिनदहाड़े लूट व स्नैचिंग की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने बड़ी बेबाकी से राजधानी में महिला सुरक्षा का दावा किया।
तीनों वारदातों को बदमाशों के अलग-अलग गैंग्स ने अंजाम दिया। वे हथियारों से लैस थे। वारदात पीड़ित एक महिला को सरेआम चाकू दिखाकर डराया-धमकाया भी था। लोगों का कहना है कि एक ही इलाके में चंद गलियों के बीच बदमाशों के दो-तीन गैंग महिलाओं को दिनदहाड़े-सरेराह लगातार निशाना बनाते रहे, इससे जाहिर होता है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था कितनी बदहाल है। बदमाश बेखौफ और पुलिस बेफिक्र है। तीन महिलाओं से ताबड़तोड़ वारदातों से कॉलोनियों में डर का माहौल है।
कैबिनट सचिवालय की PA से पर्स छीना
पहली वारदात 8:30 बजे हरि नगर के शिव नगर एक्सटेंशन में हुई। स्थानीय निवासी सुषमा मोंगा (53) सीजीओ कॉम्प्लेक्स में कैबिनट सचिवालय में बतौर पीए जॉब करती हैं। गुरुवार सुबह घर से ऑफिस जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में बाइकसवार तीन युवक उनके बाजू से पर्स छीनकर जेल रोड की तरफ भाग गए। पर्स में 18 सौ कैश, आईडी, घड़ी आदि सामान था।
जिम जाते समय लूटा
दूसरी वारदात 8:40 बजे फतेह नगर कॉलोनी में मकान नंबर-100 के पास हुई। हरि नगर निवासी मनप्रीत कौर (36) हाउस वाइफ हैं। सुबह रोजाना की तरह घर से जिम जाने के लिए निकलीं, पैदल जा रही थीं। रास्ते में स्कूटीसवार दो युवकों ने उन्हें घेर लिया। चाकू दिखाकर हाथों से दो मोबाइल छीन लिए और स्कूटी से फरार हो गए। दोनों बिना हेल्मेट थे।
जूलरी और कैश से भरा पर्स ले गए
तीसरी वारदात 8:45 बजे फतेह नगर कॉलोनी में मकान नंबर के-49 के सामने हुई। उसी ब्लॉक में रहने वालीं बलविंदर कौर (58) अपनी बेटी अमनदीप कौर के साथ तीस हजारी कोर्ट जाने के लिए घर से निकली थीं। गली में ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थीं, तभी स्कूटीसवार दो युवक उनके हाथ से पर्स छीनकर ले गए। पर्स में 35 हजार रुपये, कुछ जूलरी व अन्य सामान था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ताबड़तोड़ स्नैचिंग, 15 मिनट में 3 महिलाओं से लूट