Friday, December 1, 2017

PWD स्कैम मामले में सुनवाई करेगी अदालत

नई दिल्ली
लोक निर्माण विभाग से जुड़े 90 करोड़ रुपये के ठेकों में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली सरकर के मंत्री सत्येंद्र जैन और विभाग के 3 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग वाली याचिका पर शहर की एक अदालत अगले सप्ताह सुनवाई करेगी। मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर लिया और 6 दिसंबर को इस पर सुनवाई करेंगे।

रोड ऐंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन नामक एनजीओ के संस्थापक राहुल शर्मा की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि 2014-17 के दौरान दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय लाभ के लिए ठेके दिए और उन ठेकेदारों को पूरा भुगतान कर दिया गया जिनके काम पूरे नहीं हुए। याचिका में जैन और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है.

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: PWD स्कैम मामले में सुनवाई करेगी अदालत