नई दिल्ली
स्मॉग के कारण ट्रेनों की सांसें फूल चुकी हैं। दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। हालत यह है कि यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है। दिन में स्टेशन यात्रियों की भीड़ से खचाखच भरा रहता है। लंबी दूरी के यात्रियों के अलावा लोकल पैसेंजर भी परेशान हैं। लोकल ट्रेनों की भी हालत यह है कि 1 घंटे के सफर में 3 घंटे तक लग रहे हैं।
1 दिसंबर से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही रेलवे ने तर्क दिया था कि इससे ट्रेनों का परिचालन स्मूद हो सकेगा, लेकिन अभी तक इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। ट्रेनों के रद्द होने से अन्य ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। सुबह 11 बजे तक के अपडेट के अनुसार सोमवार को दिल्ली पहुंचने वाली 40 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं जबकि 9 को रद्द कर दिया गया है।
यहां क्लिक कर देखें, कौन-सी ट्रेन कितनी लेट
भागलपुर गरीथ रथ 1 दिन 10 घंटे लेट
कई ट्रेनों की लेटलतीफी इतनी बढ़ गई है कि यात्रियों को एक दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को आने वाली ट्रेनों पर नजर डालें तो भागलपुर से आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 1 दिन 10 घंटे, जोगबनी से आनंद विहार एक्सप्रेस 17 घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ एक्सप्रेस 18 घंटे, स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस 7 घंटे, मगध एक्सप्रेस 6 घंटे, सूर्या यमुना एक्सप्रेस 8:30 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। आनंद विहार से रवाना होने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और सराय रोहिल्ला से चलने वाली सरासार एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा महानंद एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी, जनसाधारण, गीता जयंती एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
स्मॉग के कारण ट्रेनों की सांसें फूल चुकी हैं। दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। हालत यह है कि यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है। दिन में स्टेशन यात्रियों की भीड़ से खचाखच भरा रहता है। लंबी दूरी के यात्रियों के अलावा लोकल पैसेंजर भी परेशान हैं। लोकल ट्रेनों की भी हालत यह है कि 1 घंटे के सफर में 3 घंटे तक लग रहे हैं।
1 दिसंबर से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही रेलवे ने तर्क दिया था कि इससे ट्रेनों का परिचालन स्मूद हो सकेगा, लेकिन अभी तक इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। ट्रेनों के रद्द होने से अन्य ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। सुबह 11 बजे तक के अपडेट के अनुसार सोमवार को दिल्ली पहुंचने वाली 40 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं जबकि 9 को रद्द कर दिया गया है।
यहां क्लिक कर देखें, कौन-सी ट्रेन कितनी लेट
भागलपुर गरीथ रथ 1 दिन 10 घंटे लेट
कई ट्रेनों की लेटलतीफी इतनी बढ़ गई है कि यात्रियों को एक दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को आने वाली ट्रेनों पर नजर डालें तो भागलपुर से आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 1 दिन 10 घंटे, जोगबनी से आनंद विहार एक्सप्रेस 17 घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ एक्सप्रेस 18 घंटे, स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस 7 घंटे, मगध एक्सप्रेस 6 घंटे, सूर्या यमुना एक्सप्रेस 8:30 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। आनंद विहार से रवाना होने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और सराय रोहिल्ला से चलने वाली सरासार एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा महानंद एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी, जनसाधारण, गीता जयंती एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: स्मॉग से फूलीे ट्रेनों की सांसें, दिनभर से ज्यादा लेट!