Sunday, November 26, 2017

बच्चों का स्टिंग, 'बर्बाद' करने वाला हुआ अरेस्ट

नई दिल्ली
बच्चों को सिगरेट-तंबाकू बेचकर उनका भविष्य बिगाड़ने पर तुले एक दुकानदार को दो स्कूली बच्चों ने ऐसा सबक सिखाया कि उसका वर्तमान और भविष्य, दोनों 'काल-कोठरी' में कैद हो गए हैं। दोनों बच्चों की उम्र महज 14 और 16 साल है। दोनों ने दुकानदार से 2 सिगरेट्स खरीदीं। उसी दौरान उनके एक भाई ने मोबाइल से विडियो बना लिया। वह विडियो बीती रात इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को दिखाया। पुलिस ने जेजे ऐक्ट की धारा-77 के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई वेस्ट पटेलनगर इलाके में हुई। जानकारों ने दावा किया है कि राजधानी में यह पहला मामला है, जिसमें जेजे ऐक्ट की धारा-77 के तहत किसी दुकानदार को अरेस्ट किया गया है। उस दुकानदार को 2 सिगरेट बेचने की 'कीमत' 7 साल तक कैद या 1 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर चुकानी पड़ सकती है।

स्टिंग करने वाले बच्चे एक निजी स्कूल के छात्र हैं। पुलिस को पता चला है कि वह दुकानदार उनके स्कूल के बच्चों को सिगरेट बेचता था, जिस वजह से कई बच्चे तंबाकू की लत के शिकार हो गए थे। उनके अभिभावक परेशान रहते थे इसलिए इन दोनों बच्चों ने 4 दिन पहले उस दुकानदार का बच्चों को सिगरेट बेचते विडियो बना लिया। रविवार को गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को विडियो दिखाकर दुकानदार की शिकायत की। पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बच्चों की निशानदेही पर नाला मार्केट के ऊपर दुकान नंबर-13 में रेड करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एक हफ्ते में दूसरी गिरफ्तारी
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि जेजे ऐक्ट की धारा-77 के तहत पटेलनगर पुलिस ने एसीपी रोहित राजबीर सिंह के सुपरविजन में एक हफ्ते में दूसरी गिरफ्तारी की है। बच्चों को तंबाकू या नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट-2015 में संशोधन के तहत सेक्शन-77 कारगर साबित हो रहा है। इसके तहत नाबालिगों को ड्रग्स, तंबाकू अथवा किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ बेचने वाले के लिए कड़ी सजा के प्रावधान किए गए हैं। नए प्रावधान के तहत पटेलनगर पुलिस ने एक हफ्ते में दूसरी गिरफ्तारी की है। एक हफ्ते पहले ड्रग्स डीलर मनजीत (40) को अरेस्ट किया था। पुलिस ने चोरी के एक केस में एक नाबालिग को पकड़ा था। जांच अधिकारी ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को बताया कि बच्चा ड्रग्स की लत का शिकार है, जिसके लिए मजबूरन चोरी करता है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के निर्देश पर पुलिस ने बच्चे को ड्रग्स बेचने वाले मंजीत को जेजे एक्ट की धारा-77 के तहत अरेस्ट किया। माना जा रहा है कि धारा-77 के तहत यह राजधानी में पहली गिरफ्तारी थी। यह ड्रग्स डीलर था लेकिन बच्चों को दो सिगरेट देने पर दुकानदार को पकड़ा जाना अपने आप में इस तरह का पहला कदम है।

'सेक्शन-77 करेगा बच्चों का कल्याण'
पुलिस का मानना है कि कानून की बंदिशों के बावजूद दुकानदार चोरी-छिपे बच्चों को सिगरेट, तंबाकू, गुटखा आदि बेचते थे। दुकानों पर बोर्ड भी लगवाए गए कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना गैरकानूनी है। साथ ही स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ धारा-188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत चालान भी किए गए, लेकिन सजा कड़ी न होने की वजह से संबंधित नियम-कानूनों का उल्लंघन होता रहा। स्थाई समाधान नहीं निकल रहा था। ऐसे में जेजे ऐक्ट की धारा 77 प्रभावी साबित हो रही है। बच्चों को सिगरेट बेचने वाले एक दुकानदार के तिहाड़ पहुंचने से बाकी एरिया के बाकी तंबाकू विक्रेताओं में डर बैठ गया है।

क्या है कानून
सुप्रीम कोर्ट के ऐडवोकेट आरके बच्चन के अनुसार, जेजे ऐक्ट-2015 इसी साल लागू हुआ है। इसकी धारा-77 में प्रावधान है कि अगर कोई शख्स बच्चे को शराब, ड्रग्स या तंबाकू देता है तो उसे 7 साल तक कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा हो सकती है। पहले इस मामले में 3 साल कैद की सजा का प्रावधान था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बच्चों का स्टिंग, 'बर्बाद' करने वाला हुआ अरेस्ट