Saturday, November 25, 2017

जानें, नाइजीरियन के अपहरण की पूरी कहानी

पंखुरी यादव, नई दिल्ली
जब जेम्स ग्रांट गुरुवार को लापता हुए थे और अपने मोबाइल पर किए गए कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे तब उनकी पत्नी रुचिरा चक्रवर्ती को किसी अनहोनी की आशंका सता रही थी। शुक्रवार सुबह रुचिरा के मोबाइल पर पति जेम्स के नंबर से कॉल आया तो उनकी सांस में सांस आई। लेकिन जब उन्होंने फोन उठाया तो उनके होश उड़ गए। फोन पर उनके पति की रिहाई के बदले 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई।

रुचिरा ने शनिवार को बताया, 'मैं बहुत डरी हुई थी और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्यां करूं। आखिर में मैंने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। उन्होंने मुझे पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। उन्हें डर था कि अगर मैं फिरौती की रकम देने जाती हूं तो जिन लोगों ने जेम्स को अगवा किया है वे मुझे भी अपने जाल में फंसा सकते हैं।'

रुचिरा ने शुक्रवार दोपहर में पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि फोन करनेवाले ने उनसे 25 लाख रुपये लेकर मंदावली के एक खाली प्लॉट में आने को कहा था जिसके बाद वे जेम्स ग्रांट को बिना किसी नुकसान के छोड़ देते। डीसीपी (ईस्ट) ओमवीर सिंह ने बताया कि मयूर विहार के एसीपी शोभित सक्सेना को जांच की जिम्मेदारी दी गई।

पुलिसवालों ने रुचिरा से कहा कि वह घबराए मत और अपराधियों से बातचीत जारी रखे। इसके बाद, रुचिरा रुपयों के साथ उस जगह पहुंची जहां अपराधियों ने उसे बुलाया था। इस बीच सादे लिबास में पुलिसवाले पहले ही उस जगह पहुंच चुके थे और पास में ही मौजूद थे।

जब रुचिरा तीनों अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम देने पहुंची तभी पुलिस टीम हरकत में आई और तीनों को दबोच लिया। बाद में पुलिस ने एक कमरे से जेम्स ग्रांट को छुड़ाया, जिन्हें एक लकड़ी की कुर्सी से बांधकर रखा गया था।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान केनेथ उचेन्ना (39) के तौर पर हुई है जिसकी करीब एक-डेढ़ महीने पहले ही ग्रांट से जान-पहचान हुई थी। उसने जेम्स को मंदावली में एक बिजनस डील का झांसा देकर बुलाया था। उचेन्ना के 2 साथियों की पहचान क्लिफ ओसा (25) और ओकवुडिरी सोलोमन (40) के तौर पर हुई है। तीनों ही नाइजीरियन हैं।

तीनों नाइजीरियन भारत में अवैध तौर पर रह रहे थे। तीनों अपने-अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टी पर जाना चाहते थे। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने किसी को अगवा कर फिरौती की मांग करने की योजना बनाई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जानें, नाइजीरियन के अपहरण की पूरी कहानी