Wednesday, November 29, 2017

शिक्षा में हमसे मुकाबला करे BJP, कांग्रेसः सिसोदिया

नई दिल्ली
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस की राज्य सरकारों को आज चुनौती देते हुए कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आप सरकार का मुकाबला करें।

सिसोदिया ने दिल्ली में बीजेपी शासित नगर निगमों को भी चुनौती दी कि वे दिल्ली सरकार के स्कूलों और एमसीडी के स्कूलों के बीच स्पर्धा करें। वह दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं। उन्होंने यह चुनौती ऐसे वक्त दी है जब एक दिन पहले दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मांग की थी कि आप सरकार स्कूली शिक्षा पर श्वेत पत्र लाए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एमसीडी और दूसरे राज्यों की सरकारों को चुनौती देता हूं कि वे हमारी सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के साथ स्पर्धा करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शिक्षा में हमसे मुकाबला करे BJP, कांग्रेसः सिसोदिया