नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में कुमार विश्वास को बोलने का मौका मिला तो वह किसी भी मुद्दे पर बोलने से चूके नहीं। एक तरफ अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना पार्टी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए अहंकार से बाहर निकलने की सीख दी तो दूसरी ओर खुद के पार्टी छोड़ जाने के कयासों पर भी खुलकर बोले। खुद को अभिमन्यु बताते हुए कुमार विश्वास ने कहा, 'षड्यंत्रकारी कहते हैं कि हम दूसरी पार्टी में चले जाएं या वहां चले तो नहीं जाएंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि वहां तो अंधेरा है तो कैसे स्वराज का दीपक जलेगा। यदि यह आंदोलन असफल हुआ तो माताएं 40 साल तक बेटों को आंदोलन में भेजना बंद कर देंगी, आंदोलन से लोगों का भरोसा ही उठ जाएगा।' 'आप' के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वास ने पार्टी संयोजक केजरीवाल पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि चेहरा बनाने से आंदोलन खत्म हो जाएगा।
'मैं अभिमन्यु हूं, हत्या में भी मेरी विजय है'
महाभारत के चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए विश्वास ने पार्टी में अपने खिलाफ लोगों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'एक दिन 20-25 लोगों ने घेर कर मुझे कहा कि तुम्हें इतना अपमानित कर दिया जाएगा कि हाथ जोड़कर भागोगे, लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी मेरी विजय है।'
केजरीवाल पर हमला, चेहरा बनाने से खत्म होगा आंदोलन
कुमार विश्वास ने अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल का एक बार भी नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में सब कुछ कह गए। उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सबसे मजबूत सिपाही हैं, जो अनुशासन से चलते हैं। इस आंदोलन को खत्म करने का एक तरीका है। आंदोलन को चेहरे में बदल दो, यह समाप्त हो जाएगा। पहले नंबर पर देश रखिए, दूसरे नंबर पर दल और तीसरे नंबर पर नेता।'
आशुतोष पर भी इशारों में किया वार
विश्वास बोले, 'जब हम रामलीला मैदान पर इकट्ठा हुए तो कुछ लोग कॉरपोरेट में अखबारों में नौकरी कर थे, लेकिन उनमें क्रांति नहीं जगी। इसके बाद हमने पार्टी बनाई, लेकिन क्रांति नहीं जगी। इसके बाद जब पहली बार सरकार बनी तो ऐसे लोग आए, हो सकता है क्रांति देर से जगी हो, लेकिन इनका भी स्वागत है।'
'7 महीने से न बोलने पर थी बेचैनी'
कुमार विश्वास ने खुद को किनारे लगाने के प्रयासों पर तंज कसते हुए कहा, 'बीते 8 महीनों से मैं बोला नहीं हूं क्योंकि पीएसी की बैठक नहीं हुई। एक नैशनल काउंसिल हुई, लेकिन वक्ताओं में मेरा नाम नहीं था। बीते 7 महीने से हजारों कार्यकर्ताओं से मिलकर मैंने जाना कि 7 महीने से बोलने का अवसर न मिलने पर मुझमें इतनी बेचैनी है तो जो 5 साल से नहीं बोल पा रहे, उनमें कितनी बेचैनी होगी।'
अन्ना की कृपा से चमके लोग उन पर ही कर रहे टिप्पणी
विश्वास ने अन्ना हजारे पर टिप्पणियां करने वाले पार्टी के लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'आज कुछ लोग जो अन्ना हजारे की कृपा से ही चमके हैं, वे उन पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आते हैं। लेकिन, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। दिवंगत संतोष कोहली का जिक्र करते हुए विश्वास ने कहा कि मैं अपनी बड़ी बहन को प्रणाम करना चाहता हूं, जिसने बताया कि बिना भाषण, बिना पद के भी अच्छे काम किए जा सकते हैं।'
बीजेपी में दागी आ सकते हैं तो पुराने हमारे पुराने साथी क्यों नहीं?
पुराने साथियों को याद करते हुए विश्वास ने कहा, 'तमाम लोग अपनी नाराजगी, संवादहीनता या हमारे अहंकार की वजह से चले गए हैं। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि हम लोगों को यहां तक लाने में अहम भूमिका अदा की। मैं आशा करता हूं कि हम लोग उनके घरों पर दोबारा जाएंगे और कहेंगे कि यदि बीजेपी में सभी पार्टियों के दागी साफ हो सकते हैं तो अन्ना आंदोलन के लोग फिर साथ क्यों नहीं आ सकते।'
तो बीजेपी-कांग्रेस और AAP में फर्क क्या?
विश्वास ने कहा, 'क्या हमें नहीं लगता कि 5 साल पहले हम जहां से चले थे, वहां से कुछ भटक गए हैं। कलमाड़ी को लेकर मैंने साथियों से पूछा था कि आखिर सोनिया क्यों कुछ नहीं बोलतीं। तब कांग्रेस के कुछ साथियों ने बताया था कि उन्हें लगता है कि जनता सब भूल जाती है। लेकिन, हममें से कुछ ऐसे लोग हैं, जो मानते हैं कि चुनाव आते-आते कार्यकर्ता सब भूल जाते हैं। लेकिन, हम ही वो लोग हैं, जो 2007 से 2013 तक तक घर-घर गए और लोगों को याद दिलाया।'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में कुमार विश्वास को बोलने का मौका मिला तो वह किसी भी मुद्दे पर बोलने से चूके नहीं। एक तरफ अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना पार्टी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए अहंकार से बाहर निकलने की सीख दी तो दूसरी ओर खुद के पार्टी छोड़ जाने के कयासों पर भी खुलकर बोले। खुद को अभिमन्यु बताते हुए कुमार विश्वास ने कहा, 'षड्यंत्रकारी कहते हैं कि हम दूसरी पार्टी में चले जाएं या वहां चले तो नहीं जाएंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि वहां तो अंधेरा है तो कैसे स्वराज का दीपक जलेगा। यदि यह आंदोलन असफल हुआ तो माताएं 40 साल तक बेटों को आंदोलन में भेजना बंद कर देंगी, आंदोलन से लोगों का भरोसा ही उठ जाएगा।' 'आप' के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वास ने पार्टी संयोजक केजरीवाल पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि चेहरा बनाने से आंदोलन खत्म हो जाएगा।
'मैं अभिमन्यु हूं, हत्या में भी मेरी विजय है'
महाभारत के चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए विश्वास ने पार्टी में अपने खिलाफ लोगों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'एक दिन 20-25 लोगों ने घेर कर मुझे कहा कि तुम्हें इतना अपमानित कर दिया जाएगा कि हाथ जोड़कर भागोगे, लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी मेरी विजय है।'
केजरीवाल पर हमला, चेहरा बनाने से खत्म होगा आंदोलन
कुमार विश्वास ने अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल का एक बार भी नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में सब कुछ कह गए। उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सबसे मजबूत सिपाही हैं, जो अनुशासन से चलते हैं। इस आंदोलन को खत्म करने का एक तरीका है। आंदोलन को चेहरे में बदल दो, यह समाप्त हो जाएगा। पहले नंबर पर देश रखिए, दूसरे नंबर पर दल और तीसरे नंबर पर नेता।'
आशुतोष पर भी इशारों में किया वार
विश्वास बोले, 'जब हम रामलीला मैदान पर इकट्ठा हुए तो कुछ लोग कॉरपोरेट में अखबारों में नौकरी कर थे, लेकिन उनमें क्रांति नहीं जगी। इसके बाद हमने पार्टी बनाई, लेकिन क्रांति नहीं जगी। इसके बाद जब पहली बार सरकार बनी तो ऐसे लोग आए, हो सकता है क्रांति देर से जगी हो, लेकिन इनका भी स्वागत है।'
'7 महीने से न बोलने पर थी बेचैनी'
कुमार विश्वास ने खुद को किनारे लगाने के प्रयासों पर तंज कसते हुए कहा, 'बीते 8 महीनों से मैं बोला नहीं हूं क्योंकि पीएसी की बैठक नहीं हुई। एक नैशनल काउंसिल हुई, लेकिन वक्ताओं में मेरा नाम नहीं था। बीते 7 महीने से हजारों कार्यकर्ताओं से मिलकर मैंने जाना कि 7 महीने से बोलने का अवसर न मिलने पर मुझमें इतनी बेचैनी है तो जो 5 साल से नहीं बोल पा रहे, उनमें कितनी बेचैनी होगी।'
अन्ना की कृपा से चमके लोग उन पर ही कर रहे टिप्पणी
विश्वास ने अन्ना हजारे पर टिप्पणियां करने वाले पार्टी के लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'आज कुछ लोग जो अन्ना हजारे की कृपा से ही चमके हैं, वे उन पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आते हैं। लेकिन, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। दिवंगत संतोष कोहली का जिक्र करते हुए विश्वास ने कहा कि मैं अपनी बड़ी बहन को प्रणाम करना चाहता हूं, जिसने बताया कि बिना भाषण, बिना पद के भी अच्छे काम किए जा सकते हैं।'
बीजेपी में दागी आ सकते हैं तो पुराने हमारे पुराने साथी क्यों नहीं?
पुराने साथियों को याद करते हुए विश्वास ने कहा, 'तमाम लोग अपनी नाराजगी, संवादहीनता या हमारे अहंकार की वजह से चले गए हैं। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि हम लोगों को यहां तक लाने में अहम भूमिका अदा की। मैं आशा करता हूं कि हम लोग उनके घरों पर दोबारा जाएंगे और कहेंगे कि यदि बीजेपी में सभी पार्टियों के दागी साफ हो सकते हैं तो अन्ना आंदोलन के लोग फिर साथ क्यों नहीं आ सकते।'
तो बीजेपी-कांग्रेस और AAP में फर्क क्या?
विश्वास ने कहा, 'क्या हमें नहीं लगता कि 5 साल पहले हम जहां से चले थे, वहां से कुछ भटक गए हैं। कलमाड़ी को लेकर मैंने साथियों से पूछा था कि आखिर सोनिया क्यों कुछ नहीं बोलतीं। तब कांग्रेस के कुछ साथियों ने बताया था कि उन्हें लगता है कि जनता सब भूल जाती है। लेकिन, हममें से कुछ ऐसे लोग हैं, जो मानते हैं कि चुनाव आते-आते कार्यकर्ता सब भूल जाते हैं। लेकिन, हम ही वो लोग हैं, जो 2007 से 2013 तक तक घर-घर गए और लोगों को याद दिलाया।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: इशारों में AK को खूब सुना गए विश्वास, अभिमन्यु हूं, हत्या में...