Tuesday, October 31, 2017

T-20 मैच के कारण देर तक चलेगी मेट्रो

नई दिल्ली
भारत और न्यू जीलैंड के बीच बुधवार को होने वाले पहले टी-20 मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो अपने तय समय से ज्यादा देर तक चलेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो की ओर से मंगलवार को दी गई। गौरतलब है कि यह मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाना है, जिसके पास ही आईटीओ, दिल्ली गेट, प्रगति मैदान, मंडी हाउस और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा कि ऐसी उम्मीद है कि दर्शक रात 11 बजे मैच खत्म होने के बाद अपने घरों तक पहुंचने के लिए मेट्रो का उपयोग करेंगे। मेट्रो अपने तय समय से 30-45 मिनट देर तक चलेगी।

भारतीय टीम के साथ ही दर्शक भी इस T-20 मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में न्यू जीलैंड को 2-1 से मात दी। पहला टी-20 मैच 1 नवंबर को, दूसरा 4 नवंबर को और तीसरा मैच 7 नवंबर को खेला जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: T-20 मैच के कारण देर तक चलेगी मेट्रो