Tuesday, October 31, 2017

बदला गो एयर का टर्मिनल,  परेशान हो रहे यात्री

नई दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट से विमानन कंपनी गो एयर ने अपने ऑपरेशन को टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 पर शिफ्ट कर दिया है। रविवार से यह बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी न होने की वजह से रविवार और साेमवार को कई यात्री टर्मिनल-1 पहुंचे, लेकिन बाद में उन्हें बस सर्विस के जरिए टर्मिनल-2 के लिए भेजा गया।

सूत्रों का कहना है कि रविवार को करीब 300 यात्रियों को टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 के लिए भेजा गया। गो एअर की सर्विस रविवार से ही टर्मिनल-2 पर शुरू हुई थी। वहीं सोमवार को शाम तक करीब 80 यात्रियों को टर्मिनल-2 पर भेजा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एक बस सर्विस भी शुरू की गई है, जो हर 5 मिनट में यात्रियों को टर्मिनल-2 ले जाती है। डीआईएएल (दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) की तरफ से लोगों को इस बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया जा रहा है। नए टर्मिनल पर लगीं स्क्रीन्स पर भी यह जानकारी थोड़ी-थोड़ी देर में चलाई जा रही है। सूत्रों ने बताया, 'एयरपोर्ट और उसके आसपास साइनेज लगाकर लोगों को इस बारे में बताया जा रहा है। फ्लायर्स को भी अलग-अलग माध्यमों से इस बारे में जानकारी दी जा रही है। सोमवार को गलत टर्मिनल पर आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई। डीआईएएल और गो एयर के अधिकारी गलती से टर्मिनल पहुंच रहे लोगों को टर्मिनल-2 पर पहुंचा रहे हैं। इसके लिए अलग से बस सर्विस चालू की गई है।'

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि कई यात्री भूल से गलत टर्मिनल पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया, 'ऑपरेशन पूरी तरह स्मूद है। कुछ यात्री भूल से टी1 आ गए क्योंकि उन्हें इस बदलाव की जानकारी नहीं थी। हालांकि वक्त रहते उन्हें सही टर्मिनल पहुंचाया जा रहा है।'

जहां गो एयर ने अपने ऑपरेशन को टर्मिनल-2 पर शिफ्ट कर दिया है, वहीं स्पाइस जेट और इंडिगो ने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। डीआईएएल ने इन कंपनियों से भी अपने ऑपरेशन को टर्मिनल-2 पर शिफ्ट करने को कहा है, ताकि टी1 पर एक्सपेंशन को काम को पूरा किया जा सके। टर्मिनल-2 को तब तक डॉमेस्टिक एयरपोर्ट की तरह इस्तेमाल किया जाएगा, जब तक टर्मिनल-1 के विस्तार का काम पूरा नहीं हो जाता। इसके लिए 2021 तक का समय तय किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बदला गो एयर का टर्मिनल,  परेशान हो रहे यात्री