Monday, October 30, 2017

अमानतुल्ला की घर वापसी,  AAP में लौटे

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) ने ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान का निलंबन रद्द कर उन्हें पार्टी में बहाल कर दिया है। अमानतुल्ला को पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को लेकर विवादित बयान देने पर सस्पेंड किया गया था। अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्हें बीजेपी-आरएसएस का एजेंट तक बता दिया था।

हंगामे के बाद 3 मई को AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने खान को पार्टी की मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया था और एक जांच कमिटी बना दी थी। अब कमिटी की जांच पूरी होने के बाद खान का निलंबन रद्द करने का फैसला हुआ है। अमानतुल्ला ने बताया कि हाल में उन्हें जांच कमिटी के सदस्य रहे आशुतोष की ओर से फोन आया था और सस्पेंशन रद्द होने की जानकारी दी गई थी।

खान ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा। मैंने पहले भी पार्टी के फैसले का सम्मान किया था, आज भी पार्टी के फैसले का सम्मान करता हूं। कुमार विश्वास के बारे में अपने पिछले बयान के बारे में पूछे जाने पर अमानतुल्ला ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहता। AAP के एक सीनियर नेता ने कहा कि एमएलए 5 महीने से ज्यादा समय से सस्पेंड थे, जांच कमिटी ने पाया है कि इतने समय से सस्पेंड चल रहे अमानतुल्ला को फिर पार्टी में बहाल किया जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अमानतुल्ला की घर वापसी,  AAP में लौटे