Monday, October 30, 2017

खाली हुआ जंतर-मंतर, 18 ग्रुप्स हटाए गए

नई दिल्ली
एनजीटी के आदेश के मद्देनजर जंतर-मंतर को आज सुबह प्रदर्शनकारियों से खाली करा दिया गया। एनजीटी ने जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाकर प्रदर्शनकारियों को जगह खाली करने का आदेश दिया था। प्रदर्शनकारी निर्धारित समय-सीमा में नहीं हटे इसलिए दिल्ली पुलिस और एनडीएमसी की जॉइंट टीमों ने सुबह जंतर-मंतर जाकर कार्रवाई की। अफरातफरी के माहौल के बीच पूरी जंतर-मंतर रोड को खाली करा लिया गया।

डीसीपी (नई दिल्ली) बीके सिंह के अनुसार, एनडीएमसी ने पुलिस के सहयोग से जंतर-मंतर से 18 ग्रुप्स हटाए हैं। उनके टेंट, सामान आदि एनडीएमसी ने जब्त कर लिए हैं। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई आज सुबह 7 बजे शुरू की गई। सुबह 10 बजने तक पूरी रोड से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया। कई प्रदर्शनकारियों ने अपना सामान बटोर लिया। कई ग्रुप्स के टेंट, बर्तन-भांडे आदि सामान जब्त कर लिए गए।

शुरुआत में प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने की वजह से स्थिति नियंत्रण में रही। शुरुआत में कुछ ग्रुप्स को पुलिस और एनडीएमसी के कर्मियों को जबरन उठाना पड़ा। इस दौरान सबसे बड़ा शामियाना विवादित संत रामपाल के समर्थकों का लगा था। उनके दर्जनों लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया गया, फिर टेंट तोड़ दिया गया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उनके टेंट में काफी सामान भरा था।



कार्रवाई का विभिन्न संगठनों और प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया। फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में अपील की बात कही है। बता दें कि एनजीटी ने प्रदर्शनकारियों को जगह छोड़ने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था। अवधि पूरी होने पर आज कार्रवाई की गई। आदेश के तहत सभी अस्थायी ढांचे, लाउडस्पीकर आदि हटा दिए गए।

एनजीटी ने यह आदेश जंतर-मंतर रोड पर ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर दिया था। एनजीटी ने कहा था कि जंतर मंतर के आसपास रहने वालों को भी शांतिपूर्ण और आरामदायक ढंग से रहने का अधिकार है। उनके आवासों को प्रदूषण मुक्त होना चाहिए। प्रदर्शनकारियों को वैकल्पिक जगह पर स्थानांतरित करने के निर्देश हैं लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से हटना नहीं चाहते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: खाली हुआ जंतर-मंतर, 18 ग्रुप्स हटाए गए