Sunday, September 24, 2017

US की महिला से रेप, एंबेसी से राय ले होगा केस

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
साउथ दिल्ली में 37 साल की एक अमेरिकी महिला से रेप की घटना सामने आई है। रेप की कॉल करने वाला महिला का दोस्त है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

सूत्रों का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने से पहले विदेशी महिला अमेरिकी एंबेसी से संपर्क करना चाहती है, वह वहां विचार-विमर्श करने के बाद एफआईआर दर्ज कराने की बात कर रही है। इस मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में रविवार तड़के 4:18 बजे पुलिस को 100 नंबर पर कॉल की गई। कॉलर ने पुलिस को बताया कि उनकी एक दोस्त अमेरिका की नागरिक है। उनके साथ करीब एक महीने पहले बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को साउथ दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाना इलाके में अंजाम दिया गया लेकिन अभी घटनास्थल के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है।

अभी पुलिस को यह भी ठीक से नहीं बताया गया है कि यह आरोप किस पर है। इस मामले में मकान मालिक, एंप्लॉई और जानकार बताए जा रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: US की महिला से रेप, एंबेसी से राय ले होगा केस