नई दिल्ली
दो साल पहले गोल्फ लिंक पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसवाले को पहले तो निलंबित कर दिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था क्योंकि एक महिला ने 'रिश्वत' देने से मना करने पर उसपर हमले का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में पुलिसवाला बहाल हो गया था लेकिन उसके पास एक राहगीर द्वारा शूट किए गए मोबाइल विडियो के खिलाफ बचाव में कुछ नहीं था। गोल्फ लिंक एपिसोड दिल्ली में रविवार को फिर दोहराया गया लेकिन इस बार पुलिसवाले के पास 'बॉडी कैम' के तौर पर अपना बचाव था जिसे उस कुख्यात घटना के बाद वर्दियों पर लगाने का फैसला किया गया।
रविवार को एक कपल का मोबाइल विडियो ट्विटर पर वायरल हो गया जिसमें कपल जनकपुरी में एक ट्रैफिक पुलिसवाले पर हमला करने और रेप की धमकी देने का आरोप लगा रहा था। पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक वाले की वर्दी पर लगे कैमरे से कपल का झूठ पकड़ा गया। कैमरे ने दिखाया कि कहासुनी के बाद उल्टे कपल ने पुलिसवाले पर हमला किया था।
पुलिस अफसरों ने कहा कि बॉडी कैम के फुटेज में महिला और उसका पति पुलिसवाले पर हमला करते और उसकी वर्दी को फाड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसके बाद उन दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी वेस्ट विजय कुमार ने कहा कि बॉडी कैम की रिकॉर्डिंग को कप के खिलाफ सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा। 2015 में गोल्फ लिंक रोड की घटना के बाद से ट्रैफिक पुलिसवालों की वर्दी पर बॉडी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया था। रविवार की घटना दोपहर करीब 12.30 बजे सामने आई जब ट्रैफिक कॉन्स्टेबल विकी ने जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास एक थ्री वीलर मालवाहक को जांच के लिए रोका। जब पुलिसवालों ने कागजात में कमी पाई और गाड़ी को जब्त करने का फैसला किया तो ड्राइवर बबलू पुलिसवालों से उलझ गया।
ड्राइवर बबलू ने कथित तौर पर अपने दोस्तों और पत्नी शबनम को फोन करके बुला लिया। कुछ देर तक कहासुनी होती रही इसी दौरान शबनम ने एक पुलिसवाले की कॉलर पकड़ने की कोशिश की। बबलू ने भी कॉन्स्टेबल पर हमला किया। मौको पर मौजूद दूसरे पुलिसवालों ने विकी को किसी तरह छुड़ाया और पीसीआर को सूचना दी। जिस दौरान झगड़ा हो रहा था उस समय बबलू का दोस्त लव कुमार मोबाइल से एक विडियो शूट कर लिया और पुलिसवालों की बर्बरता बताते हुए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मोबाइल विडियो में महिला अपने पति की फटी हुई टी-शर्ट दिखाते हुए दिख रही है। हालांकि बॉडी कैम की फुटेज से पता चला कि बबलू और शबनम पुलिसवालों से उलझ रहे हैं और अचानक विकी पर हमला कर देते हैं।
पुलिस अफसरों के मुताबिक बबलू नरैना का रहने वाला है और उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने की भी कोशिश की। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने का कोस दर्ज कर लिया गया है। बबलू और शबनम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थ्री वीलर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे कपल के आरोपों की जांच करेंगे।
दो साल पहले गोल्फ लिंक पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसवाले को पहले तो निलंबित कर दिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था क्योंकि एक महिला ने 'रिश्वत' देने से मना करने पर उसपर हमले का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में पुलिसवाला बहाल हो गया था लेकिन उसके पास एक राहगीर द्वारा शूट किए गए मोबाइल विडियो के खिलाफ बचाव में कुछ नहीं था। गोल्फ लिंक एपिसोड दिल्ली में रविवार को फिर दोहराया गया लेकिन इस बार पुलिसवाले के पास 'बॉडी कैम' के तौर पर अपना बचाव था जिसे उस कुख्यात घटना के बाद वर्दियों पर लगाने का फैसला किया गया।
रविवार को एक कपल का मोबाइल विडियो ट्विटर पर वायरल हो गया जिसमें कपल जनकपुरी में एक ट्रैफिक पुलिसवाले पर हमला करने और रेप की धमकी देने का आरोप लगा रहा था। पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक वाले की वर्दी पर लगे कैमरे से कपल का झूठ पकड़ा गया। कैमरे ने दिखाया कि कहासुनी के बाद उल्टे कपल ने पुलिसवाले पर हमला किया था।
पुलिस अफसरों ने कहा कि बॉडी कैम के फुटेज में महिला और उसका पति पुलिसवाले पर हमला करते और उसकी वर्दी को फाड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसके बाद उन दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी वेस्ट विजय कुमार ने कहा कि बॉडी कैम की रिकॉर्डिंग को कप के खिलाफ सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा। 2015 में गोल्फ लिंक रोड की घटना के बाद से ट्रैफिक पुलिसवालों की वर्दी पर बॉडी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया था। रविवार की घटना दोपहर करीब 12.30 बजे सामने आई जब ट्रैफिक कॉन्स्टेबल विकी ने जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास एक थ्री वीलर मालवाहक को जांच के लिए रोका। जब पुलिसवालों ने कागजात में कमी पाई और गाड़ी को जब्त करने का फैसला किया तो ड्राइवर बबलू पुलिसवालों से उलझ गया।
ड्राइवर बबलू ने कथित तौर पर अपने दोस्तों और पत्नी शबनम को फोन करके बुला लिया। कुछ देर तक कहासुनी होती रही इसी दौरान शबनम ने एक पुलिसवाले की कॉलर पकड़ने की कोशिश की। बबलू ने भी कॉन्स्टेबल पर हमला किया। मौको पर मौजूद दूसरे पुलिसवालों ने विकी को किसी तरह छुड़ाया और पीसीआर को सूचना दी। जिस दौरान झगड़ा हो रहा था उस समय बबलू का दोस्त लव कुमार मोबाइल से एक विडियो शूट कर लिया और पुलिसवालों की बर्बरता बताते हुए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मोबाइल विडियो में महिला अपने पति की फटी हुई टी-शर्ट दिखाते हुए दिख रही है। हालांकि बॉडी कैम की फुटेज से पता चला कि बबलू और शबनम पुलिसवालों से उलझ रहे हैं और अचानक विकी पर हमला कर देते हैं।
पुलिस अफसरों के मुताबिक बबलू नरैना का रहने वाला है और उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने की भी कोशिश की। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने का कोस दर्ज कर लिया गया है। बबलू और शबनम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थ्री वीलर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे कपल के आरोपों की जांच करेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पुलिस को फंसा रहे थे, बॉडी कैम से खुद फंसे