Saturday, September 23, 2017

'चश्मदीद गवाह न होने पर भी केस कमजोर नहीं'

नई दिल्ली
गुड़गांव के रायन इंटरनैशनल स्कूल में हाल ही में 7 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। ऐसे में पूरा केस परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है। कानूनी जानकार बताते हैं कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित केस भी उतना ही ठोस होता है, जितना चश्मदीद गवाहों के बयान पर आधारित केस। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित केस में साक्ष्यों की कड़ियां जुड़नी चाहिए। सीधा साक्ष्य, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और साक्ष्यों की कड़ियां क्या हैं, आइए जानते हैं :

चश्मदीद गवाह होने पर सीधा सबूत
हाई कोर्ट के सरकारी वकील संजय लॉ बताते हैं कि किसी भी मर्डर केस में दो स्थितियां होती हैं। मामले में सीधा साक्ष्य होता है यानी चश्मदीद गवाह या अगर चश्मदीद न हो, तो मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर आधारित होता है। अगर कोई वारदात लोगों के सामने हुआ हो या फिर किसी भी एक शख्स के सामने हुआ हो तो वह चश्मदीद गवाह बनता है। कई बार एकाएक गुस्से में या फिर बिना किसी योजना के अगर कोई वारदात को अंजाम देता है तो वह इस बात को नहीं देखता कि किसके सामने उसने वारदात को अंजाम दिया है और तब केस में चश्मदीद गवाह मिल सकते हैं। इस तरह के मामले में चश्मदीद गवाह अगर स्वतंत्र गवाह हो तो वह ठोस साक्ष्य माना जाता है। इस स्थिति में पूरक साक्ष्यों के आधार पर केस तार्किक नतीजे पर पहुंच जाता है। मामले में अगर चश्मदीद गवाह है और दूसरे पूरक साक्ष्य मौजूद हैं तो फिर केस साबित करना आसान हो जाता है।

परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित केस में कड़ियां अहम
सीनियर क्रिमिनल लॉयर के. के. मनन बताते हैं कि अगर मामले में कोई चश्मदीद गवाह न हो तो मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित होता है। ऐसी स्थिति में अभियजोन पक्ष को साक्ष्यों की कड़ियां जोड़नी होती हैं। ज्यादातर मामले परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर ही आधारित होते हैं। आमतौर पर अगर किसी वारदात को खास योजना के तहत अंजाम दिया गया हो तो वारदात को अंजाम देने वाले कोई सबूत नहीं छोड़ना चाहते और केस कई बार ब्लाइंड होते हैं। कई बार वारदात को जब अंजाम दिया जाता है तो कोई चश्मदीद वहां नहीं होता और तब केस पूरी तरह से परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर निर्भर करता है।

मनन बताते हैं कि जिसकी हत्या हुई है उसकी बॉडी की रिकवरी अहम है। छानबीन में इस बात का पता लगाया जाता है कि आखिरी बार मृतक किसके साथ देखा गया। मृतक के साथ आखिरी बार आरोपी को जिसने देखा उस शख्स का बयान अहम है, उसे लास्ट सीन एविडेंस कहा जाता है। मृतक के साथ आखिरी बार जिस शख्स को देखा गया है वह संदेह के घेरे में होता है। नीतीश कटारा हत्याकांड में विकास और विशाल के साथ मृतक को आखिरी बार अजय कटारा नामक गवाह ने देखा था। पूरे केस में लास्ट सीन एविडेंस के तौर पर अजय का बयान अहम माना गया था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की अहमियत
ऐडवोकेट अमन सरीन बताते हैं कि हत्या मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अहम होती है। मसलन हत्या किस हथियार से हुई है। मृतक के शरीर पर जो जख्म है क्या वह बरामद हथियार से संभव था यह देखा जाता है। मौत का समय क्या था। जांच एजेंसी इस बात का पता लगाती है कि आखिरी बार मृतक के साथ जिस संदिग्ध को देखा गया उसके कितने देर बाद मौत हुई है। ये बातें पोस्टमॉर्टम से पता चलती हैं कि मौत कितने बजे हुई और जख्म कैसा था।

हत्या का मकसद बेहद महत्वपूर्ण

हाई कोर्ट के ऐडवोकेट नवीन शर्मा बताते हैं कि हत्या को अंजाम देने का मकसद भी महत्वपूर्ण होता है। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित केस में हत्या का मकसद अहम होता है। जांच एजेंसी को इस बात के लिए पुख्ता सबूत देना होता है कि किस कारण से हत्या को अंजाम दिया गया। हत्या का मकसद ठोस होना जरूरी है। हत्या के मामले में मकसद साबित करना होता है। अगर हत्या का मकसद साबित नहीं होता है तो इससे आरोपी को लाभ मिल सकता है।

हथियार की बरामदगी और आरोपी से लिंक

ऐडवोकेट शर्मा बताते हैं कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान के आधार पर हथियार की बरामदगी अहम होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार को नष्ट कर देता है। ऐसे में सबूत नष्ट करने का अलग से मामला दर्ज किया जाता है। जिस हथियार की बरामदगी होती है उस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया या नहीं यह भी देखना होता है। अगर पिस्टल बरामद की गई है तो उसी पिस्टल से गोली चली और वह गोली मृतक के शरीर में पाई जानी जरूरी है। एक्सपर्ट इस बात को कन्फर्म करते हैं। अगर चाकू से वारदात को अंजाम दिया गया तो उसमें मृतक के खून लगे होने चाहिए और आरोपी के उंगली के निशान चाकू पर होने चाहिए।

साबित करनी होगी अपनी बेगुनाही

ऐडवोकेट एम. एस. खान बताते हैं कि कई बार घर के अंदर वारदात को अंजाम दिया जाता है। अगर घर में किसी की हत्या हुई है और बाकी सदस्य घर में मौजूद हैं तो उन्हें ये बताना होगा कि जिसकी हत्या की गई है वह कैसे हुई। एक की मौत संदिग्ध हालत में हो तो ऐसी स्थिति में जो शख्स जिंदा रहता है उसे बताना होता है कि उसका साथी कैसे मरा। वह चुप रहकर बच नहीं सकता। इंडियन एविडेंस ऐक्ट की धारा-106 के तहत जो शख्स बचता है उसका दायित्व है कि वह अपने को बेगुनाह साबित करे। आरुषि केस उदाहरण है, जिसमें फ्लैट के अंदर आरुषि की हत्या हुई और उनके पैरंट्स पर मुकदमा चला।

परिस्थितियां झूठ नहीं बोलतीं

सीनियर क्रिमिनल लॉयर रमेश गुप्ता बताते हैं कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित केस में कड़ियां आपस में जुड़नी चाहिए। कोई भी कड़ी गायब नहीं होनी चाहिए। मसलन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अगर किसी बड़े धारदार हथियार से हत्या को अंजाम दिए जाने की बात हो और बरामद हथियार वैसा न हो तो कड़ी टूटेगी। अगर लास्ट सीन एविडेंस के बारे में कहा जाए उसने अमुक समय में मृतक के साथ आरोपी को देखा था, लेकिन ये बात साबित हो जाए कि उस वक्त लास्ट सीन एविडेंस कहीं और था मसलन अस्पताल में इलाज चल रहा था आदि तो यहां भी कड़ी टूटी मानी जाएगी। अगर हत्या का मकसद साबित नहीं होता तो ये भी केस को कमजोर करेगा। कहीं भी कड़ी कमजोर हुई तो संदेह का लाभ आरोपी को मिलता है। अपराधिक न्याय शास्त्र कहता है कि गवाह झूठ बोल सकते हैं, लेकिन परिस्थितियां नहीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'चश्मदीद गवाह न होने पर भी केस कमजोर नहीं'