ललित वर्मा, नई दिल्ली
जरा-सी जल्दबाजी ने आज एक शख्स का मौत से साक्षात्कार करा दिया। वह भाग्यशाली था कि मौत उसे छूकर गुजर गई। अब वह भगवान का शुक्रिया अदा कर रहा है और कह रहा है कि आगे से ऐसी गलती कभी नहीं करेगा।
रेवाड़ी की तरफ से दिल्ली तिलक ब्रिज आने वाली गाड़ी संख्या 54012 आज 9 बजे दयाबस्ती स्टेशन पहुंची थी। अधेड़ उम्र के जयसिंह हाथ में स्टील का टिफिन लिए ट्रैक क्रॉस कर रहे थे। वह हार्डवेयर फैक्ट्री में लेबर हैं। ट्रेन रुकी तो जयसिंह को लगा जब तक यह फिर से चलेगी और वह ट्रेन के नीचे से निकल जाएंगे लेकिन जैसे ही वह नीचे घुसे, ट्रेन चल दी। जय सिंह घबरा गए, उन्होंने समझ से काम लिया और सीधे होकर ट्रैक के समानांतर लेट गए।
झुग्गी के बच्चे चिल्ला-चिल्लाकर उनसे न हिलने के लिए कह रहे थे। कोई कह रहा था कि हाथ नीचे रखो, तो कोई कह रहा था कि सिर मत उठाना। वहां से गुजर रहे सैकड़ों लोगों की भी सांसें रुक-सी गई थीं लेकिन 5-7 डिब्बे उनके ऊपर से गुजर गए। ट्रेन के गुजरते ही झुग्गी के लोगों ने उन्हें उठाया। वह बदहवास थे। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे। लोगों ने उन्हें पानी पिलाया। 10 मिनट बाद उन्हें ट्रैक पार कराया।
थोड़ा नॉर्मल होने के बाद जयसिंह ने बताया कि वह अंबाला के रहने वाले हैं और पास की झुग्गियों में रहते हैं। जब ट्रेन चली तो उन्होंने पहले सोचा कि उन्हें निकल जाना चाहिए। फिर खयाल आया कि सीधे लेट जाना चाहिए। उनका दिल तेल धड़क रहा था। मौत को इतने करीब से कभी नहीं देखा था। बोले, 'अब यह गलती कभी नहीं करूंगा।'
जरा-सी जल्दबाजी ने आज एक शख्स का मौत से साक्षात्कार करा दिया। वह भाग्यशाली था कि मौत उसे छूकर गुजर गई। अब वह भगवान का शुक्रिया अदा कर रहा है और कह रहा है कि आगे से ऐसी गलती कभी नहीं करेगा।
रेवाड़ी की तरफ से दिल्ली तिलक ब्रिज आने वाली गाड़ी संख्या 54012 आज 9 बजे दयाबस्ती स्टेशन पहुंची थी। अधेड़ उम्र के जयसिंह हाथ में स्टील का टिफिन लिए ट्रैक क्रॉस कर रहे थे। वह हार्डवेयर फैक्ट्री में लेबर हैं। ट्रेन रुकी तो जयसिंह को लगा जब तक यह फिर से चलेगी और वह ट्रेन के नीचे से निकल जाएंगे लेकिन जैसे ही वह नीचे घुसे, ट्रेन चल दी। जय सिंह घबरा गए, उन्होंने समझ से काम लिया और सीधे होकर ट्रैक के समानांतर लेट गए।
झुग्गी के बच्चे चिल्ला-चिल्लाकर उनसे न हिलने के लिए कह रहे थे। कोई कह रहा था कि हाथ नीचे रखो, तो कोई कह रहा था कि सिर मत उठाना। वहां से गुजर रहे सैकड़ों लोगों की भी सांसें रुक-सी गई थीं लेकिन 5-7 डिब्बे उनके ऊपर से गुजर गए। ट्रेन के गुजरते ही झुग्गी के लोगों ने उन्हें उठाया। वह बदहवास थे। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे। लोगों ने उन्हें पानी पिलाया। 10 मिनट बाद उन्हें ट्रैक पार कराया।
थोड़ा नॉर्मल होने के बाद जयसिंह ने बताया कि वह अंबाला के रहने वाले हैं और पास की झुग्गियों में रहते हैं। जब ट्रेन चली तो उन्होंने पहले सोचा कि उन्हें निकल जाना चाहिए। फिर खयाल आया कि सीधे लेट जाना चाहिए। उनका दिल तेल धड़क रहा था। मौत को इतने करीब से कभी नहीं देखा था। बोले, 'अब यह गलती कभी नहीं करूंगा।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ऊपर से गुजर गई ट्रेन, यूं बच गई जान