Saturday, September 23, 2017

सीवर प्रॉजेक्ट की सीएम करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली
बुराड़ी विधानसभा के लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से सीवर की सुविधा मिलने वाली है। इलाके के बेहतर सैनिटेशन और पल्यूशन फ्री बनाने के मकसद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को सीवर लाइन प्रॉजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

सीवर लाइन बनने से इलाके के 1.73 लाख लोगों को फायदा होगा। सीवर बनने के बाद गंदे पानी को ट्रीट करके यमुना में गिराया जाएगा। अभी इन इलाकों का गंदा पानी छोटे नालों के जरिए यमुना में बिना साफ किए ही गिरता है। इससे यमुना में पल्यूशन बढ़ रहा है। अब तक इन इलाकों में सीवर लाइन नहीं थी। इस वजह से इलाके में सैनिटेशन की स्थिति काफी खराब है। आए दिन सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बहता रहता है। दिल्ली सरकार ने झड़ौदा माजरा गांव, जगतपुर गांव, झड़ौदा एक्सटेंशन, सुरेंद्र कॉलोनी, भगवान पार्क, मिलन विहार को सीवर लाइन से कनेक्ट करने का प्रॉजेक्ट बनाया है। दिल्ली सरकार के अनुसार, सीवर लाइन को बुराड़ी के सीवेज पंपिंग स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा।

बुराड़ी विधानसभा में बन रहे इस सीवर लाइन का बजट 44.11 करोड़ है। इसकी लंबाई 74.61 किलोमीटर है। इसे 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सीवर प्रॉजेक्ट की सीएम करेंगे शुरुआत