Monday, September 25, 2017

BHU छेड़खानी: धरने पर बैठी ABVP को पुलिस ने जबरन हटाया

नई दिल्ली
बीएचयू में छेड़खानी के विरोध में धरने पर बैठी छात्राओं के समर्थन में अब दिल्ली में एबीवीपी सड़कों पर उतर आई है। शास्त्री भवन के सामने बीएचयू के समर्थन में बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने जबरन हटा दिया।



क्या है मामला

बीएचयू में गुरुवार को एक छेड़खानी की घटना हुई जिसके बाद सुरक्षा की मांग करते हुए छात्राएं धरने पर बैठ गईं। शनिवार को छात्राओं ने वाइस चांसलर के ऑफिस के सामने नारेबाजी की और प्रदर्शन करने लगीं। इसके बाद गार्ड्स ने छात्राओं पर लाठीचार्ज किया। छात्राओं पर लाठी चलाए जाने की खबर जैसे ही फैली, हॉस्टल के दूसरे छात्र वहां पहुंच गए और हिंसा होने लगी। लाठीचार्ज की इस घटना में कई छात्र और पत्रकार घायल हो गए, पूरी रात खूब बवाल हुआ। जगह-जगह पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। इसी हिंसक माहौल को देखते हुए 2 अक्टूबर तक के लिए बीएचयू में छुट्टी की घोषणा कर दी गई।

राहुल ने साधा मोदी पर निशाना
रविवार को कुछ घंटों की शांति के बाद माहौल फिर हिंसक हो गया और आगजनी की घटना सामने आई। इसी बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा- 'यह है बीएचयू में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बीजेपी वर्जन।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: BHU छेड़खानी: धरने पर बैठी ABVP को पुलिस ने जबरन हटाया