Friday, August 4, 2017

फाइलों में फंसा फ्री MRI, करना होगा इंतजार

नई दिल्ली
दिल्ली में फ्री एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा के लिए अभी लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की फाइलों में यह सुविधा पिछले डेढ़ महीने से दबी पड़ी है। मई में इस योजना को बनाने के बाद इस प्रक्रिया को लेकर टेंडर जारी हुआ है। हालांकि इससे पहले भी एक बार टेंडर जारी हो चुका है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर स्मार्ट सिटी की अन्य परियोजनाओं की भांति कहीं एमआरआई और सीटी स्कैन भी लेटलतीफी का शिकार न हो जाए?

बता दें कि नई दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्सरे जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एनडीएमसी ने यह योजना तैयार की है। इसके तहत 34 तरह के एमआरआई और सीटी स्कैन हो सकेंगे। एनडीएमसी कर्मचारियों के लिए यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त रहेगी। वहीं, सामान्य लोगों को इसके लिए कुछ फीस का भुगतान करना पड़ेगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एनडीएमसी अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनें लगाने जा रही है। लेकिन ये मशीनें कब तक लगेंगी और मरीजों को सुविधा कब मिलेगी? फिलहाल इसके बारे में एनडीएमसी स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है।

लंबी है प्रक्रिया, लगेगा वक्त
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीएमसी ने भले ही कागजों पर योजना को तैयार कर लिया हो। लेकिन जमीनी स्तर पर इसे पूरा करने में अभी लंबा वक्त लगेगा। कागजी प्रक्रिया लंबी होने के कारण समय लग रहा है। एक सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि एमआरआई और सीटी स्कैन को लेकर अभी और भी ज्यादा वर्क करने की जरूरत है। एनडीएमसी को पहले पॉलिक्लिनिक में महीनों से बंद पड़ी एक्सरे मशीन के बारे में फैसला लेना चाहिए। इसके बाद ही इस तरह की योजना पर काम करना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फाइलों में फंसा फ्री MRI, करना होगा इंतजार