Tuesday, August 29, 2017

शॉपिंग करने गईं थीं MLA, चोरी हुआ ब्रीफकेस

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के टांडा से भारती जनता पार्टी की महिला विधायक संजू देवी का ब्रीफकेस कल शाम चांदनी चौक के पास से चोरी हो गया। उस समय वह चांदनी चौक में अपने सहयोगियों और गनर के साथ शॉपिंग कर रही थीं। पुलिस ने इसके पीछे ठकठक गैंग के शामिल होने की आशंका जताई है।

उनकी इनोवा कार शाम के समय लाल किले के पास खड़ी थी। कार में उनका ड्राइवर मनोज यादव (24) बैठा था। उस समय विधायक संजू देवी अपने सहयोगी श्याम बाबू, आकाश गुप्ता और गनर शिव लखन के साथ चांदनी चौक में खरीदारी करने गई थीं। करीब 6 बजे उनकी कार पर किसी ने दस्तक देकर नीचे कुछ गिरे होने का इशारा किया। उनके ड्राइवर ने शीशा खोलकर नीचे देखा तो 10-10 के नोट गिरे देखे। उसने सारे नोट उठाए और फिर कार में जा बैठा।

जब विधायक संजू देवी शॉपिंग करके लौटीं तो पता चला कि उनका ब्रीफकेस गायब है, जिसमें कपड़े, एक हैंड बैग, जिसमें विधानसभा का पास, उनका आधार कार्ड आदि दस्तावेज थे। साथ ही पांच हजार रुपये भी रखे थे। उनकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शॉपिंग करने गईं थीं MLA, चोरी हुआ ब्रीफकेस