प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
2 बदमाशों ने जीबी रोड इलाके में एक कारोबारी युवक को यह कहकर लूट लिया कि ऊपर 'सरकारी कोठा' खुल गया है। वह चांदनी चौक से निकलकर अजमेरी गेट की तरफ पैदल ही जा रहे थे। रास्ते में उन्हें दोनों बदमाश मिले और कोठे पर ऊपर ले जाने की जिद करने लगे। आरोप है कि युवक ने जब लड़कों की बातें सुनकर जाने से मना किया तो वे उन्हें जबरन घसीट कर कोठे पर ले गए। उन्हें बंधक बनाकर एक अंधेरी सी सुरंग में डाल दिया गया। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। आरोपी के खिलाफ कमला मार्केट थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अफसरों के मुताबिक, 28 साल का पीड़ित युवक परिवार के साथ खानपुर में रहता है। कारोबार के सिलसिले में वह शनिवार को चांदनी चौक गए थे। बाद में वह चांदनी चौक से पैदल ही जीबी रोड से होते हुए अजमेरी गेट की तरफ चल दिए। उस वक्त रात के करीब 8 बजे थे। रास्ते में उन्हें एक लड़का मिला। उसने कहा कि यहां एक सरकारी कोठा खुल गया है। युवक ने जाने से मना कर दिया। उसी दौरान आरोपी का एक और साथी आ गया। आरोप है कि दोनों लड़के उन्हें जबरन घसीटकर कोठा नंबर 54 के सेकंड फ्लोर तक ले गए। वहां एक कमरे में ले जाकर युवक को बंद कर दिया।
आरोप है कि युवक को टॉर्चर भी किया गया। लुटेरों ने कहा कि जेब में जो कुछ है, तुरंत हवाले कर दे वरना अंजाम बुरा होगा। कारोबारी युवक ने छोड़ देने के लिए कहा तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। एक लुटेरे ने उनकी जेब से 2 हजार कैश निकाल लिया। इसी दौरान युवक ने शोर मचाया। तभी नीचे गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ऊपर पहुंचे। उन्हें देखकर एक आरोपी कूद-फांद करते हुए भाग गया। एक को मौके पर ही धर दबोचा गया। पूछताछ में उनकी पहचान जीबी रोड के निवासी विनोद (19) के रूप में हुई। पुलिस ने कारोबारी युवक के बयान पर लूट का केस दर्ज कर लिया है।
2 बदमाशों ने जीबी रोड इलाके में एक कारोबारी युवक को यह कहकर लूट लिया कि ऊपर 'सरकारी कोठा' खुल गया है। वह चांदनी चौक से निकलकर अजमेरी गेट की तरफ पैदल ही जा रहे थे। रास्ते में उन्हें दोनों बदमाश मिले और कोठे पर ऊपर ले जाने की जिद करने लगे। आरोप है कि युवक ने जब लड़कों की बातें सुनकर जाने से मना किया तो वे उन्हें जबरन घसीट कर कोठे पर ले गए। उन्हें बंधक बनाकर एक अंधेरी सी सुरंग में डाल दिया गया। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। आरोपी के खिलाफ कमला मार्केट थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अफसरों के मुताबिक, 28 साल का पीड़ित युवक परिवार के साथ खानपुर में रहता है। कारोबार के सिलसिले में वह शनिवार को चांदनी चौक गए थे। बाद में वह चांदनी चौक से पैदल ही जीबी रोड से होते हुए अजमेरी गेट की तरफ चल दिए। उस वक्त रात के करीब 8 बजे थे। रास्ते में उन्हें एक लड़का मिला। उसने कहा कि यहां एक सरकारी कोठा खुल गया है। युवक ने जाने से मना कर दिया। उसी दौरान आरोपी का एक और साथी आ गया। आरोप है कि दोनों लड़के उन्हें जबरन घसीटकर कोठा नंबर 54 के सेकंड फ्लोर तक ले गए। वहां एक कमरे में ले जाकर युवक को बंद कर दिया।
आरोप है कि युवक को टॉर्चर भी किया गया। लुटेरों ने कहा कि जेब में जो कुछ है, तुरंत हवाले कर दे वरना अंजाम बुरा होगा। कारोबारी युवक ने छोड़ देने के लिए कहा तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। एक लुटेरे ने उनकी जेब से 2 हजार कैश निकाल लिया। इसी दौरान युवक ने शोर मचाया। तभी नीचे गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ऊपर पहुंचे। उन्हें देखकर एक आरोपी कूद-फांद करते हुए भाग गया। एक को मौके पर ही धर दबोचा गया। पूछताछ में उनकी पहचान जीबी रोड के निवासी विनोद (19) के रूप में हुई। पुलिस ने कारोबारी युवक के बयान पर लूट का केस दर्ज कर लिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: जीबी रोड में ‘सरकारी कोठा’ बताकर लूटा