Thursday, August 3, 2017

नॉर्थ एमसीडी में युवाओं के लिए बनेंगे मॉडर्न जिम

नई दिल्ली
दिल्ली के फिटनेस फ्रीक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें फिट दिखने या मसल्स बनाने के लिए किसी महंगे जिम को जॉइन करने की जरूरत नहीं है। युवाओं को सस्ते दरों में मॉडर्न सुविधाओं वाला जिम अब एमसीडी उपलब्ध कराएगी। एमसीडी ने युवाओं के फिटनेस के लिए नॉर्थ दिल्ली के अलग-अलग 30 कम्यूनिटी सेंटर में जिम खोलने का प्लान बनाया गया है। जिम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप (पीपीपी) के आधार पर खोले जाएंगे। अफसरों का कहना है कि जिम सुविधा से निगम को करीब 2.5 करोड़ रुपये रेवेन्यू प्राप्त होगा।

युवाओं के लिए बेहतर प्लान
नॉर्थ एमसीडी के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अडिशनल कमिश्नर रेनू के जगदेव के अनुसार एमसीडी हर वर्ग के लोगों के लिए सुविधाएं दे रही है। महिलाओं और बुजुर्गों के फिटनेस के लिए पार्कों में जिम इक्विपमेंट, बच्चों के लिए झूले, बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच वगैरह लगाए हैं, लेकिन युवाओं की फिटनेस के लिए कोई अलग से व्यवस्था एमसीडी ने नहीं की है इसलिए प्लान है कि राजधानी में युवाओं की फिटनेस के लिए भी मॉडर्न जिम की सुविधा दी जाए।

इस प्लान के तहत जिस कम्यूनिटी सेंटर में स्पेस अधिक है, उनमें ही जिम का संचालन शुरू किया जाएगा। उनका कहना है कि नॉर्थ एमसीडी के नरेला जोन में 3, रोहिणी में 7, सिटी जोन में 4, सदर पहाड़गंज जोन में 5, करोलबाग जोन में 3 और सिविल लाइन जोन में सबसे अधिक 8 जिम सेंटर खोले जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नॉर्थ एमसीडी में युवाओं के लिए बनेंगे मॉडर्न जिम