नई दिल्ली
स्वाइन फ्लू की किट को लेकर आखिरकार दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सुध ले ही ली। दिल्ली की ऐम्बुलेंस में जल्द ही स्वाइन फ्लू की किट उपलब्ध होगी। दो दिन पहले विभाग ने आदेश जारी करते हुए जल्द से जल्द किट उपलब्ध कराने की बात कही है। करीब 250 कैट्स ऐम्बुलेंस में यह किट लगाई जाएगी, जिसमें टैमी फ्लू दवा से लेकर मास्क और अन्य बचाव के साधन मौजूद रहेंगे।
विभाग के इस आदेश की कैट्स यूनियन ने प्रशंसा की। यूनियन महासचिव अजीत डबास का कहना है कि सरकार समय रहते अगर कर्मचारियों के हितों के बारे में सोचती है, तो ये काफी अच्छी बात है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार स्वाइन फ्लू के केस सामने आ रहे हैं लेकिन ऐम्बुलेंस में किट न होने की वजह से कैट्स चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग में कैट्स ऐम्बुलेंस के ऑपरेशन हेड लक्ष्मण दास ने बताया कि कैट्स चालकों की ओर से फ्लू किट न होने की जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने सभी ऐम्बुलेंस की जांच करने और उनमें किट उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सोमवार तक लगभग सभी ऐम्बुलेंस में किट उपलब्ध होगी।
सान्ध्य टाइम्स ने छापी थी खबर
2 अगस्त को पहले पेज पर सान्ध्य टाइम्स ने 'स्वाइन फ्लू से घबराने लगी दिल्ली की ऐम्बुलेंस' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें स्वाइन फ्लू की किट न होने का खुलासा किया गया था। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्राथमिक जांच के निर्देश दिए, जांच में वही तथ्य सामने आए। लक्ष्मण दास ने बताया कि जब कैट्स चालकों और यूनियन से पता किया गया तो किट न होने की जानकारी मिली थी। लेकिन अब इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
स्वाइन फ्लू की किट को लेकर आखिरकार दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सुध ले ही ली। दिल्ली की ऐम्बुलेंस में जल्द ही स्वाइन फ्लू की किट उपलब्ध होगी। दो दिन पहले विभाग ने आदेश जारी करते हुए जल्द से जल्द किट उपलब्ध कराने की बात कही है। करीब 250 कैट्स ऐम्बुलेंस में यह किट लगाई जाएगी, जिसमें टैमी फ्लू दवा से लेकर मास्क और अन्य बचाव के साधन मौजूद रहेंगे।
विभाग के इस आदेश की कैट्स यूनियन ने प्रशंसा की। यूनियन महासचिव अजीत डबास का कहना है कि सरकार समय रहते अगर कर्मचारियों के हितों के बारे में सोचती है, तो ये काफी अच्छी बात है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार स्वाइन फ्लू के केस सामने आ रहे हैं लेकिन ऐम्बुलेंस में किट न होने की वजह से कैट्स चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग में कैट्स ऐम्बुलेंस के ऑपरेशन हेड लक्ष्मण दास ने बताया कि कैट्स चालकों की ओर से फ्लू किट न होने की जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने सभी ऐम्बुलेंस की जांच करने और उनमें किट उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सोमवार तक लगभग सभी ऐम्बुलेंस में किट उपलब्ध होगी।
सान्ध्य टाइम्स ने छापी थी खबर
2 अगस्त को पहले पेज पर सान्ध्य टाइम्स ने 'स्वाइन फ्लू से घबराने लगी दिल्ली की ऐम्बुलेंस' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें स्वाइन फ्लू की किट न होने का खुलासा किया गया था। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्राथमिक जांच के निर्देश दिए, जांच में वही तथ्य सामने आए। लक्ष्मण दास ने बताया कि जब कैट्स चालकों और यूनियन से पता किया गया तो किट न होने की जानकारी मिली थी। लेकिन अब इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली: ऐम्बुलेंस में लगेगी स्वाइन फ्लू किट