Wednesday, August 2, 2017

पाक उच्चायुक्त बासित ने कहा, 'शुक्रिया भारत'

नई दिल्ली
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नई दिल्ली में चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भारत को अलविदा कहते हुए उसका शुक्रिया अदा किया। बासित ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया भारत और सभी चीजों के लिये शुक्रिया। उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि बासित दोपहर दिल्ली से रवाना हुए और पाकिस्तान पहुंच गए हैं।

बासित को 2014 में भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था। उनकी जगह सोहेल महमूद अब यह जिम्मेदारी संभालेंगे जिनके मध्य अगस्त के करीब अपना कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है। भारत में उनके कार्यकाल को याद करते हुए उच्चायोग के प्रवक्ता ख्वाजा माज ने कहा, 'मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से उनके दो खास गुण बेहद अहम हैं, पहला उनका मानसिक संतुलन और दूसरा आक्रामक मीडिया का सामना करने के दौरान भी अपना आपा नहीं खोने का गुण।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पाक उच्चायुक्त बासित ने कहा, 'शुक्रिया भारत'