Sunday, August 27, 2017

दिल्ली में इसलिए होगी तितलियों की गिनती

जसजीव गांधीओक
दिल्ली में जल्दी ही तितलियों की गिनती शुरू होगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि राजधानी और आसपास के इलाकों में कितनी और कितने प्रकार की तितलियां हैं। इससे एक्सपर्ट्स को तितलियों की प्रजातियों के बारे में डेटा जुटाने में मदद मिलेगी। रिकॉर्ड्स के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में 80 अलग-अलग तरह की तितलियां हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह आंकड़ा बेहद पुराना है और नए सिरे से काउंटिंग की जरूरत है। इसके अलावा छात्रों को इससे अध्ययन में मदद मिलेगी।

असोला भट्टी वाइल्डलाइफ सैंचुरी में 1 सितंबर से कंजर्वेशन एजुकेशन सेंटर और बॉम्बे नैचरल हिस्ट्री सोसाइटी के दिल्ली विंग ओर से 'बटरफ्लाइ मंथ' की शुरुआत होगी। इस दौरान तितलियों की गिनती के साथ ही बच्चों के लिए तमाम मजेदार गतिविधियां, वर्कशॉप्स और फटॉग्रफी कॉन्टेस्ट्स का आयोजन होगा। 4 से 16 सितंबर तक बटरफ्लाइ कैम्पस काउंट्स होगा। इसके बाद 17 सितंबर को 15 लोकेशंस पर तितलियों की गिनती शुरू होगी।

इनमें यमुना बॉयोडाइवर्सिटी पार्क, अरावली बॉयोडाइवर्सिटी पार्क, जेएनयू कैम्पस, संजय वन, ओखला पक्षी विहार, और कमला नेहरू रिज जैसी जगहें भी शामिल हैं। तितलियों की गिनती सुबह 8 बजे से दोपहर तक 23 टीमें करेंगी। दिल्ली के कंजर्वेशन एजुकेशन सेंटर के हेड सोहैल मदन ने कहा, 'दिल्ली में 80 से अधिक तितलियों की प्रजातियां हैं, लेकिन यह आंकड़े पुराने हैं। हम तितलियों का प्रति वर्ष का डेटा कलेक्ट करना चाहते हैं।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में इसलिए होगी तितलियों की गिनती