Thursday, August 31, 2017

शख्स की कोर्ट से गुहार, मेरी बीवी वापस दिलवाइए

नई दिल्ली
एक शख्स ने कोर्ट से उसे उसकी पत्नी वापस दिलाए जाने की अपील की है। पति ने आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी के प्रति उसके मायके वालों के जरूरत से ज्यादा प्यार और वैवाहिक जीवन में दखल से बहुत परेशान है। कड़कड़डूमा कोर्ट के प्रिंसिपल जज संजय गर्ग-1 ने याचिकाकर्ता की मांग पर उसकी पत्नी को नोटिस जारी करते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी 2018 की तारीख तय की है।

पेशे से रोबॉटिक इंजिनियर यचिकाकर्ता का आरोप है कि उनकी पत्नी के परिवार वालों के उनके वैवाहिक जीवन में बार-बार दखल देने और जरूरत से ज्यादा प्यार जताने की वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। ऐडवोकेट पीयूष जैन के जरिए हिंदू मैरिज ऐक्ट 1955 की धारा 9 के तहत याचिका दायर करते हुए उसने अदालत के सामने मांग रखी है कि उसकी पत्नी को ससुराल वापस लौटने और उसके साथ दांपत्य जीवन बिताने का निर्देश दिया जाए।
याचिकाकर्ता के मुताबिक, उसकी पत्नी कंपनी सेक्रटरी है और सालाना करीब 5 लाख रुपये कमा रही है। वह 3 मई से उससे अलग अपने मायके वालों के साथ रह रही है। दावा है कि वह बिना किसी कारण के उसके साथ रहने के लिए तैयार नहीं है और न ही उसे अपनी जिम्मेदारी का अहसास है। उसकी इस हरकत की वजह से वह मानसिक तनाव और प्रताड़ना से गुजर रहा है।

याचिका के मुताबिक, दोनों की शादी 25 जनवरी 2016 को बिना किसी दहेज के दिल्ली-हापुड़ रोड पर बने वेदांता फार्म हाउस में हुई थी। शादी के बाद वे दोनों कड़कड़डूमा कोर्ट के पास एजीसीआर एन्क्लेव में अपने घर पर रह रहे थे। उनकी पत्नी का मायका गाजियाबाद के स्वर्णजयंती पुरम में है। शादी के वक्त लड़के की उम्र 29 साल और लड़की की 26 साल बताई गई है। वे दोनों करीब सवा साल तक साथ-साथ रहे। याचिकाकर्ता का आरोप है कि इस बीच उनकी पत्नी एक बार प्रेग्नेंट भी हुई, लेकिन उसके मायके वालों की कथित लापरवाही की वजह से 3 महीने के भीतर ही उसका अबॉर्शन हो गया।

आरोप है कि आए दिन उसकी पत्नी के घरवाले किसी न किसी बहाने उसे अपने घर ले जाते हैं और जल्दी वापस लौटने नहीं देते। जाने से मना करने पर उसकी पत्नी लड़ती और फिर अपने घरवालों को बुलाकर काफी दिनों के लिए मायके चली जाती है। उसका यह भी कहना है कि उसने और उसके पैरंट्स ने मामले को प्यार से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन न तो उसकी पत्नी और न उसके घरवाले इसके लिए तैयार हो रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शख्स की कोर्ट से गुहार, मेरी बीवी वापस दिलवाइए