नई दिल्ली
बवाना विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है और आम आदमी पार्टी बड़े अंतर से आगे चल रही है। बवाना उपचुनाव में आप और कांग्रेस के बीच काफी देर तक चली कांटे की टक्कर के बाद 23वें राउंड में AAP प्रत्याशी काफी बड़ी बढ़त के साथ आगे हैं। इसे निर्णायक बढ़त माना जा रहा है।
23वें राउंड में आप प्रत्याशी 51070 वोटों के साथ पहले, कांग्रेस उम्मीदवार 29595 वोटों के साथ दूसरे और बीजेपी प्रत्याशी 28126 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
शुरुआत में कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार करीब 2000 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे थे। 11वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त ले रखी थी, लेकिन इसके बाद AAP काफी आगे निकल गई। इसके पहले 10वें राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार 19387 वोटों के साथ पहले, आप उम्मीदवार 19095 वोटों के साथ दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार 14136 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
बवाना विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है और आम आदमी पार्टी बड़े अंतर से आगे चल रही है। बवाना उपचुनाव में आप और कांग्रेस के बीच काफी देर तक चली कांटे की टक्कर के बाद 23वें राउंड में AAP प्रत्याशी काफी बड़ी बढ़त के साथ आगे हैं। इसे निर्णायक बढ़त माना जा रहा है।
23वें राउंड में आप प्रत्याशी 51070 वोटों के साथ पहले, कांग्रेस उम्मीदवार 29595 वोटों के साथ दूसरे और बीजेपी प्रत्याशी 28126 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
शुरुआत में कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार करीब 2000 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे थे। 11वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त ले रखी थी, लेकिन इसके बाद AAP काफी आगे निकल गई। इसके पहले 10वें राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार 19387 वोटों के साथ पहले, आप उम्मीदवार 19095 वोटों के साथ दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार 14136 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: बवाना: AAP काफी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर