Tuesday, August 1, 2017

31 वर्षीय बेटा खोया, 64 की उम्र में फिर बनी मां

दुर्गेशनंदन झा, नई दिल्ली
साल 2015 में अचानक 31 साल का बेटा खोने के बाद मीणा परिवार अकेला और बर्बाद-सा महसूस कर रहा था, लेकिन इस परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी। 60 पार की उम्र में दिल्ली के इस कपल ने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया और 64 की उम्र में चमेली मीणा फिर मां बनीं। इसी साल मार्च के महीने में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। चमेली के 65 वर्षीय पति जगदीश 62 की उम्र में एक पीएसयू से रिटायर हुए थे। इस दंपती ने अपने बेटे का नाम अरमान रखा है।

इस उम्र में बच्चे का पिता बनने पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम हर 6 महीने में हेल्थ चेकअप करवाते हैं ताकि खुद को स्वस्थ रख सकें और अपने बच्चे को बड़ा होते देख सकें, उसका पालन-पोषण कर सकें।'

मीणा कपल अकेला ऐसा कपल नहीं है जिसने इतनी ज्यादा उम्र में आईवीएफ तकनीक के जरिए मां-बाप बनने का फैसला किया। चमेली का आईवीएफ ट्रीटमेंट दिल्ली आईवीएफ ऐंड फर्टिलिटी सेंटर में हुआ। इस सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अनूप गुप्ता कहते हैं कि पिछले 5 वर्षों में उन्होंने 50 साल से ऊपर की 20-25 महिलाओं का आईवीएफ ट्रीटमेंट किया। वह बताते हैं, 'अगर महिला स्वस्थ है तो आईवीएफ ट्रीटमेंट से बच्चा पैदा किया जा सकता है। हम कैसे किसी महिला को इस तकनीक का इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं? हम इस ट्रीटमेंट के लिए हां करने से पहले कपल के आर्थिक हालात भी देखते हैं।'

एक्सपर्ट ने बताया कि 50 से ज्यादा की उम्र में आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने वाले ज्यादातर कपल ऐसे होते हैं, जो किसी ऐक्सिडेंट या घटना में अपना बच्चा खो चुके होते हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा, 'इस दौरान एक ऐसा केस भी सामने आया था जिसमें रिटायर होने की उम्र तक कपल की कोई संतान नहीं थी। कपल अकेला महसूस करता था।'

बीते साल पंजाब की एक 72 वर्षीय महिला ने आईवीएफ तकनीक के जरिए बेटे को जन्म दिया था। हरियाणा फर्टिलिटी सेंटर में हुए इस जन्म ने वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। इस सेंटर की वेबसाइट पर कई ऐसे मामलों का जिक्र है, जिनमें कपल की उम्र 50 के पार है। हालांकि, इस तकनीक के जरिए मां-बाप बनने से घर में खुशियां फैल जाती हैं, लेकिन कई डॉक्टर ज्यादा उम्र में पैदा हुए बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 31 वर्षीय बेटा खोया, 64 की उम्र में फिर बनी मां