नई दिल्ली
दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को बंपर जीत मिली है। आप प्रत्याशी राम चंद्र ने बीजेपी के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24,052 वोटों से मात देकर बवाना सीट पर जीत हासिल की, उन्हें 59886 वोट मिले।
इस सीट पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा। शुरुआती दौर में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन गिनती के 11वें राउंड के बाद कांग्रेस दूसरे नंबर पर चली गई और आप काफी आगे निकल गई। आप के प्रंताय्शी राम चंद्र धीरे-धीरे अपने प्रद्वंदियों को पढ़ाड़ते चले गए। 23वें राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस बीजेपी से भी पीछे हो गई और तीसरे स्थान पर आ गई।
इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंद्र को कुल 59886 वोट मिले, जो कुल वोटों का 45.39 फीसदी है। इस उपचुनाव में बीजेपी के वेद प्रकाश 35,834 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें कुल 27.16 फीसी वोट मिले। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को कुल 31919 वोट मिले।
बवाना में 23 अगस्त को उपचुनाव हुए थे और महज 45 फीसदी वोटरों ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया था। 2015 में इस सीट के लिए 61.83 फीसदी वोटरों ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया था, उस वक्त आप के वेद प्रकाश ने इस सीट से जीत हासिल की थी, जो बाद में बीजेपी में चले गए थे।
दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को बंपर जीत मिली है। आप प्रत्याशी राम चंद्र ने बीजेपी के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24,052 वोटों से मात देकर बवाना सीट पर जीत हासिल की, उन्हें 59886 वोट मिले।
इस सीट पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा। शुरुआती दौर में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन गिनती के 11वें राउंड के बाद कांग्रेस दूसरे नंबर पर चली गई और आप काफी आगे निकल गई। आप के प्रंताय्शी राम चंद्र धीरे-धीरे अपने प्रद्वंदियों को पढ़ाड़ते चले गए। 23वें राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस बीजेपी से भी पीछे हो गई और तीसरे स्थान पर आ गई।
इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंद्र को कुल 59886 वोट मिले, जो कुल वोटों का 45.39 फीसदी है। इस उपचुनाव में बीजेपी के वेद प्रकाश 35,834 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें कुल 27.16 फीसी वोट मिले। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को कुल 31919 वोट मिले।
बवाना में 23 अगस्त को उपचुनाव हुए थे और महज 45 फीसदी वोटरों ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया था। 2015 में इस सीट के लिए 61.83 फीसदी वोटरों ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया था, उस वक्त आप के वेद प्रकाश ने इस सीट से जीत हासिल की थी, जो बाद में बीजेपी में चले गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: बवाना: 24,052 वोटों से AAP को जीत, BJP दूसरे नंबर पर