Saturday, July 29, 2017

लड़की की होशियारी से फर्जी CBI अफसर दबोचा गया

नई दिल्ली
दिल्ली में पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। करमचंद नाम का युवक खुद को सीबीआई अफसर बताकर दूसरों की नौकरी लगवाने का दावा करता था। उसकी बातों में शिजा मिर्जा नाम की युवती आ गई, लेकिन असलियत पता चलने पर उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला कनॉट प्लेस का है। आरोपी से होम मिनस्ट्री के फर्जी लेटरहेड बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, अमरोहा निवासी करमचंद पांच और लोगों को ठग चुका है। शिजा मिर्जा हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स कर रही हैं। वहीं उनकी करमचंद से मुलाकात हुई। उसने बताया कि उसकी सीबीआई में जॉब लग गई है और वह शिजा की जॉब लगवा सकता है। आरोपी ने नौकरी का लालच देकर युवती से 80 हजार रुपये ऐंठ लिए।

उसने यकीन दिलाने के लिए होम मिनिस्ट्री का फर्जी लेटरहेड दिखाया। शिजा ने लेटरहेड की फोटो खींच होम मिनिस्ट्री के अफसरों को दिखाया, जिसके बाद फर्जीवाड़े का पता चला। शिजा ने आरोपी को फोन कर कहा कि उसे भाई की नौकरी लगवानी है। आरोपी ने उन्हें 65 हजार लेकर बुलाया। बस यहीं शिजा ने उसे गिरफ्तार करा दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लड़की की होशियारी से फर्जी CBI अफसर दबोचा गया