Sunday, July 30, 2017

बिल्डिंग तैयार पर नर्सिंग स्कूल में ऐडमिशन नहीं

नई दिल्ली
नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए नॉर्थ एमसीडी ने करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से नरेला में नर्सिंग स्कूल और हॉस्टल बन कर तैयार है, लेकिन ऐडमिशन प्रोसेस शुरू नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा कि नर्सिंग स्टूडेंट्स के मेडिकल ट्रेनिंग के लिए किसी हॉस्पिटल से टाईअप नहीं हुआ है। इसके अलावा दिल्ली नर्सिंग काउंसिल ने भी ऐडमिशन के लिए मंजूरी नहीं दी है।

2011 में बना नर्सिंग स्कूल का प्लान : नॉर्थ एमसीडी के हेल्थ और इंजिनियरिंग विभाग के एक सीनियर अफसर का कहना है कि बाहरी दिल्ली की स्टूडेंट्स के लिए नरेला में नर्सिंग स्कूल का प्लान बनाया गया। अफसरों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते नरेला में जिस जगह नर्सिंग स्कूल बनाया गया है, वह स्टूडेंट के सुरक्षा के लिहाज से बेहतर नहीं है। तत्कालीन कमिश्नर और स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन ने नर्सिंग स्कूल बनाने का प्रस्ताव सदन में पास कराया। अब स्कूल बिल्डिंग तैयार होने के बाद न तो स्टूडेंट्स के लिए स्कूल में जाने के लिए न तो कोई सुरक्षित रास्ता है और न ही बॉउंड्री। स्कूल के पीछे हजारों की संख्या में झुग्गियां भी हैं।

ट्रेनिंग के लिए एमसीडी हॉस्पिटल नहीं : अफसरों का कहना है कि नर्सिंग काउंसिल के नियमों के अनुसार जिस जगह नर्सिंग स्कूल बनाया जाता है, उसके पास में ही कोई हॉस्पिटल होना चाहिए, ताकि नर्सिंग स्टूडेंट्स को क्लास के बाद प्रैक्टिकल की सुविधा असानी से उपलब्ध हो। नरेला में जिस जगह नर्सिंग स्कूल बनाया गया है, उसके आसपास कोई एमसीडी हॉस्पिटल ही नहीं है। अब, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए एमसीडी अफसर दिल्ली गवर्नमेंट के हरिश्चंद्र हॉस्पिटल से टाईअप के लिए दिल्ली सरकार से बातचीत करने पर विचार कर रहे हैं। अफसर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि दिल्ली सरकार इसके लिए एमसीडी को मंजूरी देगा। जबतक ऐसा नहीं होता, तबतक ऐडमिशन प्रोसेस भी शुरू नहीं हो सकता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बिल्डिंग तैयार पर नर्सिंग स्कूल में ऐडमिशन नहीं