Saturday, July 1, 2017

कारचोरों ने वॉट्सऐप पर खोल ली 'दुकानें'

नई दिल्ली
कार चोर अब हाइटेक हो गए हैं। अव वे वर्चुअल मीटिंग्स में चीजों के रेट तय करते हैं। कहां मिलना है, कितने बजे मिलना है और कार को कैसे अनलॉक करना है, ये सभी चीजें वे वॉट्सऐप पर तय करते हैं।

कार चोरने के लिए कुख्यात 3 चोरों ने गिरफ्तारी के बाद ये बात बताई कि अपने मिशन को सीक्रिट रखने के लिए वे वॉट्सऐप ग्रुप में सब कुछ तय किया करते थे। इन्होंने पिछले एक साल में करीब 500 कारें चुराईं और उन्हें यूपी और दार्जीलिंग में बेच दिया। रवि मदान, आजाद आलम और राजेश महतो नाम के इन आरोपियों को एसीपी तिलक नागर और आलाप पटेल की टीम ने विकासपुरी में गिरफ्तार कर लिया।

इस गैंग को होंडा सिंटी और ह्यूंदै क्रेटा कारों को चुराने में महारत हासिल थी। पुलिस ने कुछ काम की और कुछ ब्लैंक चाबियां, आधुनिक औजार और गैजट्स, 80 हजार रुपये कैश, एक होंडा सिटी और एक क्रेटा SUV बरामद किया। पुलिस को उनके पास से पश्चिम बंगाल और हरियाणा के फर्जी हाई सिक्यॉरिटी नंबरप्लेट्स भी मिली हैं।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कारचोरों ने वॉट्सऐप पर खोल ली 'दुकानें'