Saturday, July 1, 2017

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा का समर्थन करेगी AAP

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। पार्टी के नेताओं के बीच यहां विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया। AAP के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'पार्टी के नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार का समर्थन करने का फैसला किया है।'

पार्टी सूत्रों ने कहा कि मीरा कुमार का समर्थन करने के अलावा, उनके पास कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाना चाहती थी। AAP का कुल वोट शेयर 9,000 है। उसके पास दिल्ली और पंजाब में उसके कुल 87 विधायक और पंजाब में 4 सांसद हैं। AAP का वोट शेयर राष्ट्रपति चुनाव में कुल मतों के एक फीसदी से भी कम है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राष्ट्रपति चुनाव: मीरा का समर्थन करेगी AAP