Tuesday, June 27, 2017

नॉर्थ MCD एरिया में हर घंटे 100 रुपये पार्किंग चार्ज!

नई दिल्ली
एनडीएमसी एरिया में जुलाई से पार्किंग महंगी करने के फैसले के बाद नॉर्थ एमसीडी ने भी अपने यहां पार्किंग फीस में बदलाव का निर्णय लिया है। अगले महीने से नॉर्थ दिल्ली में 60 फुट या इससे ज्यादा चौड़ी सड़कों पर ऑन-स्ट्रीट पार्किंग बनाई जाएंगी। इनकी फीस सामान्य पार्किंग की तुलना में 5 गुना होगी।

यहां गाड़ी खड़ी करने पर 100 रुपये प्रति घंटे चार्ज देना होगा, जो अभी 20 रुपये है। अधिकतम 12 घंटे तक ही ऑन-स्ट्रीट पार्किंग की इजाजत होगी। नॉर्थ एमसीडी के अडिशनल कमिशनर (रेवेन्यू) रेनू के. जगदेव के अनुसार, पार्किंग के कम स्पेस के कारण लोग जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।

इसे देखते हुए फिलहाल मॉडल टाउन-2 और मंडोलिया चौक के पास दो ऑन-स्ट्रीट पार्किंग बनाई जा रही हैं। इसकी चौड़ाई 3 मीटर होगी। अफसरों का कहना है कि धीरे-धीरे नॉर्थ दिल्ली में 60 फुट और उससे चौड़ी सभी सड़कों पर ऐसी पार्किंग बनेगी। ऐसी व्यवस्था कमर्शल रोड और एमएलयू रोड पर ही होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नॉर्थ MCD एरिया में हर घंटे 100 रुपये पार्किंग चार्ज!