Thursday, June 29, 2017

CBI का ऐलान, नजीब के सुराग पर 10 लाख इनाम

नई दिल्ली
जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में सुराग देने वाले को सीबीआई ने 10 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। नजीब अहमद पिछले साल 14 अक्टूबर के बाद से ही लापता हैं। एबीवीपी के सदस्यों के साथ हॉस्टल में मारपीट की घटना के बाद से लापता हुए नजीब का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।


पिछले महीने ही सीबीआई को नजीब अहमद का केस जांच के लिए मिला है। मई में दिल्ली हाई कोर्ट ने नजीब अहमद का केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस भी नजीब को ढूढने में नाकाम रही थी। दिल्ली पुलिस ने भी नजीब के बारे में कोई सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CBI का ऐलान, नजीब के सुराग पर 10 लाख इनाम