नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सेशन के दौरान सदन में आई एक महिला ने आप के विधायकों पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बुधवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आप मंत्री सत्येंद्र जैन पर जगदीप राणा और राजन कुमार ने पर्चे फेंके थे। दोनों कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पर्चा फेंकने पर गुस्साए आप के विधायकों ने दोनों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। आप की कार्यकर्ता सिमरन कौर बेदी ने विधायक जरनैल सिंह, सोमनाथ भारती और अमानतुल्लाह खान को के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सिमरन कौर का कहना है कि उन्हें एक कमरे में खींचा गया था और उनके साथ मौजूद 2 और लोगों को पीटा गया था।
दिल्ली विधानसभा स्पीकर आर एन गोयल का कहना है कि सिमरन सिंह बेदी 2 दिनों तक विधानसभा में अवैध तरीके से घुसी थी और उन्होंने सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाई थी। सदन में उनकी इंट्री विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता और कपिल मिश्रा ने करवाई थी। सिमरन कुछ महीनों पहले आप के नेता संजय सिंह को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर चर्चा में रही थी। अपनी शिकायत में बेदी ने कहा, 'हंगामे के वक्त मैं बाहर खड़ी थी तभी विभायकों के एक समूह ने मुझे खींच कर कमरे में बंद कर दिया जहां उन दो लोगों को पीटा जा रहा था। तीन विधायकों ने मुझे भी पीटा और मेरे सीने पर वार किया।'
पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। गोयल ने कहा कि बेदी की सदन में इंट्री होनों दिन ही संदेहास्पद थी। मुझे खबर मिली थी कि एक महिला अवैध तरीके से सदन में घूम रही थी और असने विधायकों को भी भला बुरा कहा। यह काफी आश्चर्यजनक है कि उसकी इंट्री विपक्ष के नेता द्वारा करवाई गई थी। साथ ही वह वापस भी कपिल मिश्रा के साथ गई। मुधे इन तीनों के बीच का संबंध समझ नही आ रहा है। जब कपिल मिश्रा को लगा कि वह महिला उनके खिलाफ शिकायत कर सकती है तो उन्होंने यह कहानी गढ़ी। अगर ऐसा था तो उन्हें बुधवार को ही शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी। आप विधायक जरनाल सिंह ने कहा, 'उस महिला ने शिकायत इसलिए कि कियोंकि उसे MCD चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था।'
सिमरन सिंह बेदी के खिलाफ मिली शिकायत के बाद दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने जांच विशेषाधिकार कमेटी को सौंप दी है। गुरुवार को टी ब्रेक के बाद जब सेशन शुरू हुआ तो विधायक राखी बिड़ला और जरनैल सिंह ने इस मुद्दे को उठाया। राखी बिड़ला ने इस मामले में सदन से जांच प्रिवलेज कमिटी से कराने की मांग की। अध्यक्ष ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सेशन के दौरान सदन में आई एक महिला ने आप के विधायकों पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बुधवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आप मंत्री सत्येंद्र जैन पर जगदीप राणा और राजन कुमार ने पर्चे फेंके थे। दोनों कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पर्चा फेंकने पर गुस्साए आप के विधायकों ने दोनों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। आप की कार्यकर्ता सिमरन कौर बेदी ने विधायक जरनैल सिंह, सोमनाथ भारती और अमानतुल्लाह खान को के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सिमरन कौर का कहना है कि उन्हें एक कमरे में खींचा गया था और उनके साथ मौजूद 2 और लोगों को पीटा गया था।
दिल्ली विधानसभा स्पीकर आर एन गोयल का कहना है कि सिमरन सिंह बेदी 2 दिनों तक विधानसभा में अवैध तरीके से घुसी थी और उन्होंने सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाई थी। सदन में उनकी इंट्री विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता और कपिल मिश्रा ने करवाई थी। सिमरन कुछ महीनों पहले आप के नेता संजय सिंह को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर चर्चा में रही थी। अपनी शिकायत में बेदी ने कहा, 'हंगामे के वक्त मैं बाहर खड़ी थी तभी विभायकों के एक समूह ने मुझे खींच कर कमरे में बंद कर दिया जहां उन दो लोगों को पीटा जा रहा था। तीन विधायकों ने मुझे भी पीटा और मेरे सीने पर वार किया।'
पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। गोयल ने कहा कि बेदी की सदन में इंट्री होनों दिन ही संदेहास्पद थी। मुझे खबर मिली थी कि एक महिला अवैध तरीके से सदन में घूम रही थी और असने विधायकों को भी भला बुरा कहा। यह काफी आश्चर्यजनक है कि उसकी इंट्री विपक्ष के नेता द्वारा करवाई गई थी। साथ ही वह वापस भी कपिल मिश्रा के साथ गई। मुधे इन तीनों के बीच का संबंध समझ नही आ रहा है। जब कपिल मिश्रा को लगा कि वह महिला उनके खिलाफ शिकायत कर सकती है तो उन्होंने यह कहानी गढ़ी। अगर ऐसा था तो उन्हें बुधवार को ही शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी। आप विधायक जरनाल सिंह ने कहा, 'उस महिला ने शिकायत इसलिए कि कियोंकि उसे MCD चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था।'
सिमरन सिंह बेदी के खिलाफ मिली शिकायत के बाद दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने जांच विशेषाधिकार कमेटी को सौंप दी है। गुरुवार को टी ब्रेक के बाद जब सेशन शुरू हुआ तो विधायक राखी बिड़ला और जरनैल सिंह ने इस मुद्दे को उठाया। राखी बिड़ला ने इस मामले में सदन से जांच प्रिवलेज कमिटी से कराने की मांग की। अध्यक्ष ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: महिला ने AAP विधायकों पर लगाया मारपीट का आरोप