Friday, June 30, 2017

शगुन के रूप में मांगी 11 लाख की रंगदारी

नई दिल्ली
एक कारोबारी से फोन पर शादी के शगुन के तौर पर 11 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वाले ने बाकायदा बेटी की शादी का हवाला दिया है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। डरे सहमे कारोबारी की शिकायत पर फर्श बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, कारोबारी परिवार समेत विवेक विहार इलाके में रहते हैं। विश्वास नगर में केबल और पीवीसी की फैक्ट्री है। गुरुवार सुबह उनके मोबाइल पर फोन आया। कॉलर ने खुद को पप्पू जाट बताया। उसे बेटी की शादी करनी है। इसलिए वह 11 लाख रुपये का इंतजाम करे।

आरोपी ने इतना कहकर फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर फोन किया। आरोपी ने उसे रुपये लेकर शिवा खंड स्थित एक नेताजी के घर आने के लिए कहा। लगातार फोन आने से कारोबारी ने डर के मारे फोन काट दिया। कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शगुन के रूप में मांगी 11 लाख की रंगदारी