Tuesday, May 9, 2017

केजरीवाल के मृत साढ़ू के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली
दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को 10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू दिवंगत सुरेंद्र कुमार बंसल तथा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कुछ वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ तीन प्राथमिकियां (एफआईआर) दर्ज कीं। बंसल का रविवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया।

एसीबी एक नाला परियोजना व राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित शनि मंदिर से बकोली गांव के बीच फुटपाथ के सुधार के एक मामले की जांच कर रहा है, जिसमें बंसल का भी नाम आया है। एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने बताया, 'बंसल व पीडब्ल्यूडी के कुछ अफसरों के खिलाफ तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। यह कदम यह पाए जाने के बाद उठाया गया कि अलग-अलग कंपनियों ने अलग-अलग कामों के लिए बिल क्लियर किए हैं।'

प्राथमिकी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है। हालांकि, मामले में शिकायतकर्ता रोड ऐंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन नामक स्वयंसेवी संगठन के राहुल शर्मा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने 10 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों को हासिल करने में अपने रिश्तेदार बंसल की मदद की थी।

मीणा ने कहा, 'जांच के दौरान हमें मामले में केजरीवाल के शामिल होने के बारे में कुछ नहीं मिला। हमने वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अफसरों से पूछताछ की है। कुछ अफसरों से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।'

इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने की थी। बाद में इसे एसीबी को सौंप दिया गया। मीणा ने बताया कि यह मामला 10 जनवरी को प्रकाश में आया था। स्वयंसेवी संगठन के महासचिव विलव अवस्थी ने आईएएनएस से कहा कि बंसल 10 करोड़ रुपये के लंबित बिलों को केजरीवाल के प्रभाव के कारण क्लियर करा सके थे। उन्होंने रेणु कंस्ट्रक्शन, पवन कंस्ट्रक्शन और कमल कंस्ट्रक्शन नाम की तीन कंपनियां बनाई थीं और इन्हीं के नाम पर पीडब्ल्यूडी से बिल क्लियर कराए थे। अवस्थी ने कहा कि उन्होंने बंसल की मौत की जांच कराने के लिए दिल्ली पुलिस को अर्जी सौंपी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल के मृत साढ़ू के खिलाफ FIR दर्ज