Tuesday, May 9, 2017

कपिल मिश्रा की शिकायतों की जांच होगी: CBI

नरेंद्र मिश्रा, नई दिल्ली
'आप' से निष्कासित और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की शिकायत पर सीबीआई जल्द ही जांच शुरू कर सकता है। कपिल मिश्रा की ओर से मंगलवार को करप्शन की अलग-अलग शिकायत के बारे में सीबीआई ने इनके मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मंत्री ने अरविंद केजरीवाल और दूसरे आप नेताओं के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज करायी हैं। तीनों मामले की जांच नियमानुसार होगी।

सूत्रों के अनुसार तीनों शिकायतों से संबंधित कागजात देखने के बाद प्राथमिक मामला दर्ज किया जा सकता है। कपिल मिश्रा की ओर से दर्ज पहली शिकायत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। दूसरे आरोप में सत्येंद्र जैन की मदद से केजरीवाल के लिए लैंड डील और तीसरी शिकायत में आप नेताओं के विदशी दौरों से संबंधित मामला है।

कपिल मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया था कि उन्होंने सीएम आवास पर केजरीवाल को मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये कैश में लेते हुए अपनी आंखो से देखा है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जैन ने केजरीवाल के एक सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की लैंड डील करवाई है। सोमवार को एसीबी दफ्तर जाने से पहले मीडिया से बातचीत में कपिल ने कहा कि उनका, केजरीवाल का और सत्येंद्र जैन का लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवा लिया जाए।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि ऐसी शिकायतों में जांच के लिए किसी तरह की खास अनुमति की जरूरत नहीं होती है अपने स्तर पर वह जांच की शुरुआत कर सकते हैं। अभी इन मुद्दों पर दिल्ली की राजनीति गर्म है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कपिल मिश्रा की शिकायतों की जांच होगी: CBI