Friday, May 26, 2017

स्वच्छ भारत: बनें मि. स्वच्छ कुमार, मिसेज साफ-सुथरी

नई दिल्ली
आपने भले ही कभी कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट न जीता हो और न ही कभी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया हो, लेकिन नॉर्थ एमसीडी आपको एक मौका दे रहा है। एमसीडी ने नॉर्थ दिल्ली में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुछ टाइटल बनाए हैं, जिससे लोगों को नवाजा जाएगा। कॉलोनियों और वॉर्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिन लोगों ने सराहनीय काम किए हैं, उन्हें एमसीडी मिस्टर स्वच्छ कुमार और जिन महिलाओं ने बेहतर काम किया है, उन्हें मिसेज साफ-सुथरी टाइटल से नवाजेगा।

नॉर्थ एमसीडी के एक सीनियर अफसर का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नॉर्थ एमसीडी के सभी जोन में शत प्रतिशत सफाई का टारगेट तय किया गया है। लेकिन, पूरी तरह से सफाई तभी संभव है, जब लोग भी इसमें हिस्सा लें। लोगों को सफाई कार्यों में योगदान के लिए प्रेरित करने के लिए एमसीडी ने लोगों के लिए कुछ टाइटल बनाए हैं। अफसरों का कहना है कि अगर कोई महिला अपने कॉलोनी या वॉर्ड में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पॉलिथीन यूज न करने के लिए लोगों को प्रेरित करती है या इसके लिए कोई उल्लेखनीय काम करती है, तो उस महिला को सराहनीय कार्यों के लिए मिसेज सफाई पंसद टाइटल से नवाजा जाएगा।

इसी तरह से कोई व्यक्ति अपने कॉलोनी या वॉर्ड में लोगों को खुले में शौच न करने से रोकने या टॉयलेट के यूज के लिए ही सराहनीय काम करता है, तो उसे मिस्टर स्वच्छ कुमार के टाइटल से नवाजा जाएगा। जो महिलाएं कूड़ा कूड़ेदान में ही फेंकती हैं और दूसरी महिलाओं को भी ऐसा करने क लिए प्रेरित करती हैं उन्हें एमसीडी मिसेज साफ-सुथरी टाइटल से नवाजेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्वच्छ भारत: बनें मि. स्वच्छ कुमार, मिसेज साफ-सुथरी