Friday, May 5, 2017

अमानतुल्ला पर केजरी ने फिर दिखाया 'विश्वास'!

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) में मचे घमासान के बीच पार्टी से सस्पेंड किए गए विधायक अमानतुल्लाह खान को विधानसभा की समितियों में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में खान को पार्टी से बुधवार को सस्पेंड किया गया था।

विधानसभा के सचिव प्रसन्न कुमार सूर्यदेवरा द्वारा साल 2017-2018 के लिए विधानसभा की समितियों के पुनर्गठन के लिए जारी आदेश में ओखला से विधायक खान को 6 समितियों में जगह दी गई है। इतना ही नहीं पिछले साल अश्लील सीडी प्रकरण में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए संदीप कुमार को भी अनुसूचित जाति जनजाति समिति का सदस्य बनाया गया है।

इस समिति में खान को भी सदस्य बनाया गया है। विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खान को एससी-एसटी समिति के अलावा विशेषाधिकार समिति, विधायकों के वेतन भत्ते संबंधी समिति, आचार समिति, गैर-सरकारी एवं प्रस्ताव समिति का सदस्य बनाया गया है, जबकि खान को अल्पसंख्यक कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

चालू वित्त वर्ष के लिए विधानसभा की कुल समितियों का पुनर्गठन किया गया है। इनमें से 6 महत्वपूर्ण समितियों में खान को जगह दी गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अमानतुल्ला पर केजरी ने फिर दिखाया 'विश्वास'!